जानिए कब जारी होगा सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट
इंदौर।
 
सीबीएसई बोर्ड सेकेंडरी (10वीं) और सीनियर सेकेंडरी (12वीं) की परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं। ऐसे में सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2022 तारीख को लेकर देशभर के 35 लाख से ज्यादा छात्रों में उत्सुकता बढ़ गई है। बोर्ड सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022 की घोषणा 15 जुलाई तक की जा सकती है। वहीं सीनियर सेकेंडरी के नतीजे जुलाई के अंत तक यानी 31 जुलाई तक घोषित किए जाएंगे। दूसरी ओर, बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने दोनों कक्षाओं के परिणामों की संभावित तारीखों के संबंध में एक सवाल के जवाब में कहा कि सीनियर सेकेंडरी के परिणाम जुलाई के अंत तक घोषित किए जा सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि फिलहाल 12वीं टर्म 2 की परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन चल रहा है। 
सीबीएसई बोर्ड सेकेंडरी (10वीं) और सीनियर सेकेंडरी (12वीं) की परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं। ऐसे में सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2022 तारीख को लेकर देशभर के 35 लाख से ज्यादा छात्रों में उत्सुकता बढ़ गई है। बोर्ड सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022 की घोषणा 15 जुलाई तक की जा सकती है। वहीं सीनियर सेकेंडरी के नतीजे जुलाई के अंत तक यानी 31 जुलाई तक घोषित किए जाएंगे। दूसरी ओर, बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने दोनों कक्षाओं के परिणामों की संभावित तारीखों के संबंध में एक सवाल के जवाब में कहा कि सीनियर सेकेंडरी के परिणाम जुलाई के अंत तक घोषित किए जा सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि फिलहाल 12वीं टर्म 2 की परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन चल रहा है। 
बता दें कि वर्ष 2021-22 के लिए कक्षा 10 और कक्षा 12 की वार्षिक परीक्षा आयोजित करने के केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निर्णय के बाद नवंबर-दिसंबर 2021 के दौरान टर्म 1 का आयोजन किया गया था। वहीं, दोनों कक्षाओं के लिए टर्म 2 की परीक्षाएं अप्रैल से जून 2022 तक आयोजित की गई थीं। इसके बाद अब 21.16 लाख सेकेंडरी स्टूडेंट्स सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2022 का इंतजार कर रहे हैं और 14.5 लाख स्टूडेंट्स सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2022 का इंतजार कर रहे हैं।

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो 
यहां क्लिक करें


विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं