इंदौर के बेटमा और महू ग्राम नगर परिषद के नतीजे, जानिए किस पार्टी ने जीती कितनी सीटें
इंदौर
 नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है इस बीच नतीजे भी आने शुरू हो गए हैं। जिले के बेटमा व महू ग्राम नगर परिषद के सभी वार्डों के पार्षदों का भविष्य तय हो गया है इंदौर की बेटमा नगर परिषद में कुल 15 वार्ड हैं और सभी वार्डों में मतगणना पूरी हो चुकी है मतगणना के नतीजों के मुताबिक बीजेपी ने 7 वार्डों में जीत हासिल की है
वहीं, 6 वार्डों में कांग्रेस उम्मीदवारों ने जीत का परचम लहराया है इसके अलावा 2 वार्डों में एक निर्दलीय उम्मीदवार ने भी जीत हासिल की है वहीं अगर महू ग्राम नगर परिषद की बात करें तो यहां सभी 15 वार्डों के नतीजे सामने आए हैं, जिसमें बीजेपी ने 10 वार्ड, कांग्रेस ने 4 वार्डों में, जबकि 1 निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की है
 
इंदौर की बेटमा नगर परिषद में विजयी उम्मीदवारों की सूची
वार्ड नंबर 1- रामकन्या बाई चौहान, भाजपा, 38 मतों से विजयी
वार्ड नंबर 2- मुकेश कटारा, विजयी, कांग्रेस, 132 मतों से
वार्ड नंबर 3- मनीषा शशि जायसवाल, भाजपा 360 मतों से विजयी
वार्ड नंबर 4- अंकित खत्री, कांग्रेस, 76 मतों से विजयी
वार्ड नंबर 5- नीलेश बर्फ़, विजयी, निर्दलीय, 17 मतों से
वार्ड नंबर 6- हेमलता लोकेंद्र सिंह चौहान 242 मतों से जीते कांग्रेस
वार्ड नंबर 7- विक्रम भारती 19 मतों से जीते भाजपा
वार्ड नंबर 8- मधु मुकेश कुमारावत 117 मतों से जीते भाजपा
वार्ड नंबर 9- सुभाष मेहता 55 मतों से जीते कांग्रेस
वार्ड नंबर-10- उमा सचिन सोनी, कांग्रेस 151 मतों से जीती
वार्ड नंबर-11- स्वाति राहुल विजयी कांग्रेस, 314 मतों से
वार्ड नंबर 12- छोटी बाई कैलाश चौधरी 55 मतों से जीतीं भाजपा
वार्ड नंबर 13- मुलिया बाई (अजय यादव) 186 मतों से जीतीं
वार्ड नंबर 14- रेखा मनोज मोदी 8 मतों से जीते भाजपा
वार्ड नंबर-15- शारदा समंदर सिंह चौहान, विजय, भाजपा, 145 मतों से

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो 
यहां क्लिक करें


विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं