युवाओं से लेकर बुजुर्ग मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान कर अपनी हिस्सेदारी दी। सुबह से ही मतदान के लिये उत्साह देखा गया। मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं ने कतारबद्ध होकर शांतिपूर्ण रूप से मतदान किया। मतदाताओं की सुविधा के लिये मतदान केन्द्रों पर विभिन्न व्यवस्थाएं की गई थी। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी थे।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इंदौर नगर निगम क्षेत्र में कुल 18 लाख 35 हजार 317 मतदाताओं में से कुल 11 लाख 17 हजार 300 मतदाताओं ने मतदान किया। इसी तरह आठों नगर परिषदों में कुल एक लाख 23 हजार 532 मतदाताओं में से 93 हजार 908 मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया।
जिले में सर्वाधिक 87.90 प्रतिशत मतदान नगर परिषद हातोद में
जिले के नगर परिषद बेटमा में 82.85 प्रतिशत, देपालपुर में 78.30 प्रतिशत, गौतमपुरा में 82.83 प्रतिशत, हातोद में 87.90 प्रतिशत, महूगांव में 68.40 प्रतिशत, मानपुर में 79.95 प्रतिशत, राऊ में 74.17 प्रतिशत तथा सांवेर में 72.16 प्रतिशत मतदान हुआ।
ईवीएम में कैद हुई मेयर-काउंसलर उम्मीदवारों की किस्मत!
मप्र के शहरी निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए शांतिपूर्ण मतदान हुआ। 6 जुलाई को 11 नगर निगमों के 101 मेयर उम्मीदवारों समेत 2808 पार्षद उम्मीदवारों के लिए वोट डाले गए थे। 42 वार्डों में निर्विरोध चुनाव हो चुके हैं। पहले चरण में एक करोड़ से अधिक मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना था। शाम पांच बजते ही सभी उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद हो गई। सुबह सात बजे मतदान शुरू होने के आधे घंटे पहले मॉक पोल भी हुआ।
मप्र के शहरी निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए शांतिपूर्ण मतदान हुआ। 6 जुलाई को 11 नगर निगमों के 101 मेयर उम्मीदवारों समेत 2808 पार्षद उम्मीदवारों के लिए वोट डाले गए थे। 42 वार्डों में निर्विरोध चुनाव हो चुके हैं। पहले चरण में एक करोड़ से अधिक मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना था। शाम पांच बजते ही सभी उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद हो गई। सुबह सात बजे मतदान शुरू होने के आधे घंटे पहले मॉक पोल भी हुआ।
भोपाल, इंदौर समेत कई मतदान क्षेत्रों में सुबह से ही ईवीएम खराब होने की शिकायतें आ रही थीं। उन मतदान केंद्रों के स्थान पर रिजर्व ईवीएम की व्यवस्था की गई जहां ईवीएम चालू नहीं थीं या कोई अन्य गड़बड़ी थी। इस वजह से कुछ जगहों पर मतदान कुछ देर के लिए ठप रहा। इस समस्या से निपटने के लिए चुनाव आयोग ने पहले ही व्यापक इंतजाम किए थे। हबीबिया स्कूल के मतदान केंद्र संख्या 151/983 में ईवीएम खराब हो गई, जिसे रिजर्व ईवीएम से बदल दिया गया। इस केंद्र पर मतदान आधे घंटे की देरी से हुआ।
वोट डालने के लिए उत्साहित दिखे मतदाता
आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब ले जाने वाले के विरूद्ध प्रकरण दर्ज
कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशानुसार इंदौर में नगरीय निर्वाचन को देखते हुये मदिरा के अवैध विक्रय, परिवहन तथा भण्डारण की रोकथाम के लिये आबकारी विभाग के अमले द्वारा विशेष जांच अभियान चलाया गया।
सहायक आयुक्त आबकारी श्री राजनारायण सोनी ने बताया कि इंदौर में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत मंगलवार की शाम को मुखबिर की सूचना पर कुलकर्णी भट्टा के पास घेराबंदी कर बाइक क्रमांक एमपी 09 एम.एफ. 3039 को रोका तो उसका चालक उतरकर भागने लगा,जिसको एक किलोमीटर तक पीछा कर पकड़ लिया गया और पूछताछ की गई तो आरोपी ने अपना नाम धीरज भदौरिया उर्फ धीरू पिता हरविलास भदोरिया 33 वर्ष निवासी- मकान नंबर-1530 कुलकर्णी का भट्टा,थाना-परदेशीपुरा,जिला-इंदौर बताया। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 56.16 बल्क लीटर देशी प्लेन शराब बरामद की गई। इसकी कीमत 17 हजार 784 रुपए थी। तस्करी में इस्तेमाल की जा रही बाइक की कीमत 50 हजार रुपए अनुमानित है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क,34(2) के तहत प्रकरण कायम किया जाकर जांच की जा रही है।
आदतन अपराधी है आरोपी
आरोपी धीरज भदौरिया के खिलाफ काफी समय से शिकायत मिल रही थी। जिसके परिपेक्ष्य में यह कार्रवाई की गई है। आरोपी लंबे समय से शराब की तस्करी और पैकारी में लिप्त है। आबकारी और पुलिस के द्वारा आरोपी धीरज भदौरिया के खिलाफ 24 प्रकरण पूर्व में दर्ज किए गए हैं। एक प्रकरण में आरोपी को न्यायालय से एक वर्ष की सजा भी हो चुकी है।
वार्ड 22 में महिलाओं ने भाजपा प्रत्याशी चंदू शिंदे की कार को घेरा
इंदौर में महिलाओं ने शिंदे की कार को घेर लिया और दूसरे नंबर की विधानसभा के वार्ड 22 से भाजपा के पार्षद प्रत्याशी चंदू शिंदे पर बेईमानी करने और पैसे के दम पर वोटरों को खरीदने और बाहुबल दिखाने का आरोप लगाया। शिंदे जब अपनी ही कार में कैद हुए तो महिलाओं ने कार का शीशा तोड़ दिया। महिलाओं ने पूरी कार को घेर लिया।
इंदौर में मेयर और पार्षद पद के लिए सुबह सात बजे वोटिंग शुरू हो गई। बीजेपी के मेयर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव ने सुबह 9.45 बजे वोट डाला, जबकि कांग्रेस के संजय शुक्ला ने 11.15 बजे वोट डाला। चुनावी माहौल में कई रंग देखने को मिले। लोधीपुरा इलाके में चुनाव के बीच भाजपा कार्यकर्ताओं ने बूथ के अंदर कांग्रेसी की पिटाई कर दी। वहीं, चंदन नगर में विवाद की सूचना के बाद कांग्रेस और भाजपा दोनों के मेयर प्रत्याशी मौके पर पहुंचे। यहां जब दोनों आमने-सामने आए तो दोनों ने हाथ मिलाया और खूब मस्ती की। दोपहर 3 बजे तक इंदौर में 51 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।मतदान दलों का नेहरू स्टेडियम पहुंचने पर पुष्पहार तथा ढोल-तासों से किया गया स्वागत
कल की मूसलाधार बारिश के बीच जिम्मेवारियों से भरा अपना काम शुरू कर आज दिन भर लोकतंत्र के इस पावन यज्ञ में भागीदारी के बाद मतदान दलों का नेहरू स्टेडियम लौटने का सिलसिला शाम लगभग सवा 6 बजे से शुरू हुआ। पहला मतदान दल अलकापुरी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 से नेहरू स्टेडियम पहुंचा। नेहरू स्टेडियम में मौजूद अधिकारियों ने इस दल का स्वागत किया । दल में शामिल कर्मचारियों ने इस बात की खुशी व्यक्त की कि सबसे पहले वे नेहरू स्टेडियम पहुंचे हैं। ढोल-तासों के उल्लास में महिला मतदानकर्मी स्वयं को थिरकने से रोक नहीं सकी। मतदान कर्मियों का पुष्पहार तथा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। मतदान के पश्चात 17 जुलाई को मतगणना सम्पन्न होगी। नेहरू स्टेडियम में स्ट्रांग रूम बनाया गया है। यहां सुरक्षा के कड़े प्रबंधों के बीच इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनें रखी जा रही हैं। मतदान के पश्चात मतदान दल इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन लेकर नेहरू स्टेडियम पहुंचे। पहला दल लगभग सवा 6 बजे नेहरू स्टेडियम पहुंचा। स्टेडियम पहुंचते ही मतदान दलों का पुष्पहार तथा ढोल-ढमाकों के साथ स्वागत किया गया।
आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिक करें
विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।