झंडा खरीदने पर ही मिलेगा राशन?
इंदौर। देश इस समय स्वतंत्रता का अमृत उत्सव मना रहा है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हर घर में तिरंगा फहराया जा रहा है। आजादी के 75 साल पूरे होने की खुशी में केंद्र सरकार की ओर से इस अभियान की शुरुआत की गई है। इधर, हर घर में तिरंगा अभियान शुरू होने के साथ ही कई तरह की भ्रामक खबरें भी सामने आने लगी हैं। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

झंडा नहीं खरीदने पर राशन नहीं देने का मैसेज वायरल
इस समय सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि 20 रुपए का झंडा नहीं खरीदने पर गरीबों को राशन नहीं दिया जाएगा। वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि अगर झंडा नहीं खरीदा गया तो सरकार के आदेश के मुताबिक राशन की दुकान से राशन नहीं दिया जाएगा।

वायरल मैसेज की सच्चाई क्या है?
झंडा नहीं खरीदने पर राशन नहीं मिलने का मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल होते ही तेजी से वायरल हो गया। पीआईबी की फैक्ट चेक टीम ने जांच शुरू कर दी है। टीम ने पाया कि वायरल मैसेज में किया जा रहा दावा पूरी तरह से फर्जी और भ्रामक है। पीआईबी ने स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार की ओर से ऐसा कोई संदेश जारी नहीं किया गया है। यह भी बताया गया कि एक राशन डीलर को सरकार के आदेशों का उल्लंघन करने और तथ्यों को गलत तरीके से पेश करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।
बिना जांच के वायरल मैसेज शेयर करने से बचें
सोशल मीडिया के इस दौर में अक्सर लोग कोई भी मैसेज बिना पढ़े ही शेयर कर देते हैं। लेकिन हमेशा मैसेज या ऐसी कोई भी चीज दूसरों को भेजने से पहले उस मैसेज की हर तरह से जांच कर लेनी चाहिए। दूसरों को झूठी सूचना फैलाने से हमेशा बचना चाहिए। हमेशा भ्रामक संदेश साझा करने से बचें।

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो 
यहां क्लिक करें


विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं