पचमढ़ी से ठंडा हुआ नौगांव, पारा 6 डिग्री पर पहुंचा, इंदौर में स्कूलों का समय बदला, कलेक्टर ने जारी किए आदेश
इंदौर।
मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। कुछ दिनों से लगातार बढ़ रही ठंड पर ब्रेक लग गया है। उत्तर से आ रही सर्द हवाएं चक्रवात का असर राजस्थान की ओर नहीं दिखा पा रही हैं। ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि अगले कुछ दिनों में पारा फिर से चढ़ सकता है। कुल मिलाकर कड़ाके की ठंड का इंतजार जारी रहेगा। नौगांव (6.0) प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। जबकि सीधी में सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य का मौसम शुष्क बना रहा। शीत लहर का असर जबलपुर संभाग के जिलों में बना रहा। न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं हुआ। शहडोल संभाग के जिलों में यह बहुत कम रहा। रीवा, जबलपुर, सागर, नर्मदापुरम, भोपाल, उज्जैन और ग्वालियर संभाग के जिले सामान्य से कम रहे। अगले 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान कह रहा है कि छतरपुर और जबलपुर जिले में कुछ स्थानों पर शीत लहर चलने की संभावना है।
मौसम विभाग के आंकड़ों की बात करें तो तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव जारी है। दिन का पारा 30 डिग्री के आसपास है, जबकि रात का पारा 6 डिग्री पर पहुंच गया है। नौगांव प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। नौगांव में 6, उमरिया में 6.4, पचमढ़ी में 6.5, रायसेन में 7.5, जबलपुर में 7.8, ग्वालियर में 8.3, दतिया में 8.5, राजगढ़-छिंदवाड़ा-खजुराहो-मंडला में 9, रीवा में 9.2, गुना में 9.5, दमोह में 9.5-9। सीधी में न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
इंदौर जिले में ठंड को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के सभी विद्यालयों का संचालन सुबह 8.30 बजे से या उसके बाद अगले आदेश तक किया जाएगा। इस संबंध में इंदौर कलेक्टर इलैयाराजा टी. द्वारा आदेश जारी किया गया है, जिसे तत्काल प्रभाव से लागू किया जाएगा। शिक्षा विभाग ने कलेक्टर के आदेश जारी कर सभी स्कूल संचालकों को पत्र जारी कर दिया है। अभी तक शहर के स्कूलों में सुबह साढ़े सात बजे से क्लास लगती थी।

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो 
यहां क्लिक करें


विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं