शादी में डीजे पर नाचने को लेकर हुआ विवाद, गुस्साए युवकों ने ट्रक से 10 बाइकों को रौंद डाला
खंडवा। शहर में शादी समारोह के दौरान दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्‍साए युवक ने 10 बाइकों को ट्रक से रौंद दिया। दरअसल ये पूरा विवाद शादी में डीजे पर डांस करने की बात के दौरान हुआ। जिसमें एक युवक के सिर में इतना गुस्सा भर गया कि वह काबू से बाहर हो गया।

 
मंडप के बाहर खड़े 10 वाहनों को रौंद डाला
गुस्‍साए युवक ने बदला लेने के लिए दोपहिया वाहनों को ट्रक से रौंद दिया। गुस्से में पंडाल से बाहर निकलने के बाद युवक ने मंडप की ओर तेज गति से एक ट्रक चलाया। उसने ट्रक से मंडप के बाहर खड़े 10 से अधिक वाहनों को टक्कर मार दी। लेकिन ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि ट्रक एक घर से टकरा गया। जिसके बाद युवक मौके से फरार हो गए। लेकिन युवक की बदतमीजी से वहां मौजूद लोग भी भड़क गए। वहां के लोगों ने काफी हंगामा भी किया।
 
घटना खंडवा से 5 किमी दूर बोरगांव में हुई
घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली व पदम नगर की पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। यह पूरी घटना रात करीब 11 बजे हुई। घटना शहर से करीब पांच किमी दूर छोटी बोरगांव में हुई। बोरगांव गांव के गली नंबर एक में युवक की शादी का कार्यक्रम चल रहा था। इस शादी में उसी गांव के रहने वाले कुणाल पटेल शादी के पंडाल में पहुंचा था।

डीजे पर डांस करने को लेकर हुआ विवाद
पंडाल में डीजे पर युवक-युवतियां डांस कर रहे थे, उनमें कुणाल भी था। उसने डांस भी करना शुरू कर दिया लेकिन डांस करने की बात पर उसका कुछ युवकों से विवाद हो गया, जिसके बाद लोगों ने उसे वहां से भगा दिया। हालांकि, यह बात भी सामने आई कि कुछ लोगों ने उन्हें दो बार थप्पड़ भी मारे। इसका बदला लेने के लिए कुणाल पर जुनून सवार हो गया और वह पंडाल से बाहर आ गया।

कुणाल ट्रांसपोर्ट का काम करता है
कुणाल तेज रफ्तार में ट्रक लेकर आ गया और बाहर खड़ी 10 बाइकों को रौंद डाला। जब तक लोग उसे पकड़ पाते, तब तक वह वहां से भाग चुका था। लोग कुणाल को पकड़ने के लिए दौड़ पड़े। लेकिन वह भागने में सफल रहा था। घटना से गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया, बड़ी संख्या में लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि रात 12 बजे तक पुलिस लोगों को समझा-बुझाकर कार्रवाई करती रही। बताया जरहा है कि आरोपी कुणाल ट्रक चालक है। वह ट्रांसपोर्ट का काम करता है।

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिक करें


विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं