कमलनाथ के 'सिंधिया कोई तोप नहीं हैं...' वाले बयान पर आया 'महाराज' का रिएक्शन, ट्वीट कर कसा तंज
मध्य प्रदेश में नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले ही राज्य में राजनीति गरमा गई है। कमलनाथ के तोप वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रतिक्रिया दी है। सिंधिया ने 15 महीने तक मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार के काम का मजाक उड़ाया। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि मध्य प्रदेश की रिकॉर्ड 15 महीने की कांग्रेस सरकार है। तबादला उद्योग, वचन भंग, भ्रष्टाचार, माफिया-राज। 
सिंधिया ने आगे लिखा कि कमलनाथ जी, अच्छा हुआ कि आपकी इस तोप की परिभाषा फिट नहीं बैठतीकमलनाथ ने टीकमगढ़ में मीडिया मुद्दे को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा था। कमलनाथ ने कहा था कि अगर सिंधिया तोप होते तो ग्वालियर और मुरैना मेयर का चुनाव बीजेपी क्यों हारती? हमें सिंधिया की जरूरत नहीं है। 
आपको बता दें कि 2018 में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को सत्ता में लाने में अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए थे इस वजह से 15 महीने के अंदर ही कांग्रेस की सरकार गिर गई थी। अब कांग्रेस सत्ता में वापसी के लिए जोर लगा रही है। 
सीएम का कमलनाथ पर पलटवार
कमलनाथ के बयान पर प्रधानमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया के मुद्दे पर कहा कि वह कुछ भी कहते रहते हैं वह जो कहते हैं उसमें मैं अपनी ऊर्जा नहीं लगाता। उन्हें कहना है मुझे करना है। उन्होंने वचन पत्र में किए वादे पूरे नहीं किए, वे आए दिन ट्वीट कर उन्हीं वादों को दोहराते रहते हैं। 10 दिन में कर्जा माफ करने वाले कर्जा माफ नहीं कर पाए ,ट्वीट कर देते हैं। जो रोजगार की बात करते थे वह किसी को बेरोजगारी नहीं दे पाए। ट्विटर पर कुछ भी कहने से राज्य का भला नहीं होगा, और कांग्रेस का कभी भला नहीं होगा। सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश विकास के जिस पड़ाव पर पहुंचा है वह अद्भुत है हमारी विकास यात्रा जारी है।

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिक करें


विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं