तेजाजी नगर स्थित रिजॉर्ट में तोड़फोड़, हिंदू संगठन नेताओं पर केस
इंदौर। तेजाजी नगर बायपास स्थित स्काईलाइन होटल में तोड़फोड़ मामले में पुलिस ने हिंदूवादी नेताओं के खिलाफ तोड़फोड़, ब्लैकमेल और व वसूली के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी मिलें है। जिसमें आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस ने स्काई लाइन होटल एंड रिजॉर्ट के वाईस प्रेसीडेंट राकेश रंजन सहाय की शिकायत पर कन्नू मिश्रा,सुमित हार्डिया सहित अन्य हिंदूवादियों के खिलाफ धमकी देने, ब्लैकमेल करने और तोड़फोड़ करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक इस मामले में तीन अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। जिनकी तलाश की जा रही है। राकेश रंजन ने पुलिस को बताया कि उनके मोबाइल पर एक नंबर से कॉल आया और बोलते-बोलते उन्होंने अपना परिचय दिया और कहा कि कन्नू मिश्रा बोल रहा हैं। 
रंगपंचमी के दिन उनके होटल में पार्टी होती है। मैं एक लड़का भेजूंगा जिसे करीब 50 फ्री पास दे देना। इस दौरान मैंने कहा कि अगर होटल में कोई भी प्रोग्राम होता है तो फ्री पास की व्यवस्था नही होती। इसके बाद कन्नू मिश्रा ने धमकी दी की वह उसे जानता नही है। रंगपंचमी वाले दिन तक पास नही पहुंचे तो ठीक नही होगा। इसके बाद रविवार दोपहर करीब एक बजे कन्नू मिश्रा, सुमित हार्डिया व उनके चालीस साथी रिजॉर्ट में लाठी-डंडे लेकर पहुंचे। यहां शादी के कार्यक्रम की तैयारियां हो रही थीं। जिसमें अंदर आकर गेट तोड़ दिया। सारा फर्नीचर पानी में फेंक दिया। यहां तक कि होटल के शीशे भी तोड़ दिए। यहां कर्मचारियों के साथ मारपीट की। इस दौरान कई कर्मचारी जान बचाकर इधर-उधर भागे। मामले में सीसीटीवी फुटेज सौंपने के बाद पुलिस ने दो हिंदूवादियों को नामजद आरोपी बनाया है।

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिक करें


विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं