फर्जी बंगाली डॉक्टर कर रहे इलाज, खतरे में जान
वैधानिक कार्रवाई की मांग

इंदौर।
जिला प्रशासन की निष्क्रियता के कारण बंगाल प्रांत के अप्रशिक्षित बंगाली झोलाछाप डाक्टरों का जाल बिछ गया है जिनकी संख्या  सैकड़ों की तादाद में है। इनके पास हर बीमारी का इलाज है। जैसे कैंसर टीवी क्षय बबासीर भगन्दर गर्भपात नपुसंकता मोतियाबिन्द पीलिया मलेरिया पथरी आदि बीमारियों के विशेषज्ञ के नाम से जाने जाते हैं। बंगाली झोलाछाप डॉक्टरों की जिला मुख्यालय से लेकर ग्राम स्तर तक भरमार है। लोगों का कहना की बंगाली डॉक्टर कुकरमुत्तों की तरह उग आये हैं, जिला में इनका कारोबार अमरबेल की तरह फलफूल रहा है आये दिन जनता की जिन्दगी से खिलबाड़ करके मालामाल हो रहे हैं लोग बताते है कि न तो ये प्रशिक्षित और न डिग्रीधारी है। आम जनता से ये बंगाली कहते हैं कि मुझे सरकार ने भेजा है जनता की बीमारी ठीक करने के लिये। गांव नगर में फूट डालो शासन करो की नीति अपना कर अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं। जिला प्रशासन ने आज तक इनसे कोई पूछ परख नहीं की और न ही बंगाल प्रांत से पुलिस रिकार्ड मगाया कि समाजिक है की असमाजिक तत्व हैं। बंगाली डॉक्टर जिला के बासिन्दा बनकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन करके ताकत का एहसास करा रहे हैं और ये बंगाल के जादू का प्रलोभन देकर जनता को अपनी ओर आकर्शित करते हैं। ग्रामीण क्षेत्र मे नशीली दवाओं व कामवासना की दवा खुलेआम बेचकर माला माल हो रहे हैं, जिसका शिकार नौजवान से लेकर बूढा आदमी भी हो रहा है। क्षेत्र वासियो ने कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एव चिकित्सा एव मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी से इन झोलाछाप बंगाली डॉक्टरों के खिलाफ बैधानिक कार्रवाई की मांग की है।

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिक करें


विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं