इंदौर के हिमांशी व महेंद्र करेंगे नेशनल गेम्स का प्रतिनिधित्व
इंदौर।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों पर खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए तैयार हो रहे है। इसी तारतम्य में 37 वा नेशनल गेम्स गोवा में आयोजित होने जा रहा है। जिसमें इंदौर के खिलाड़ी भी अपनी प्रतिभा दिखा कर शहर का नाम रोशन करेगे। इंदौर जिला पेंचक सिलाट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं खिलाड़ियों के कोच विक्रम देवड़ा ने बताया कि पेंचक सिलाट नेशनल गेम्स 25 से 29 अक्टूबर तक गोवा में आयोजित होगा। इस खेल में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व अंडर 45 किग्रा वर्ग में हिमांशी जाट टैंडिंग (फाइट) में व महेंद्र स्वामी अंडर 90 किग्रा वर्ग टैंडिंग (फाइट) में  खेलने जा रहे हैं। कोच विक्रम देवड़ा ने आगे बताया कि हिमांशी व महेंद्र का चयन हाल ही में नासिक में हुए सीनियर नेशनल पेंचक सलाट चैंपियनशिप से हुआ था। जिसमे हिमांशी ने रजत पदक व महेंद्र ने कांस्य पदक अर्जित कर नेशनल गेम्स में अपना नाम दर्ज कराया। खिलाड़ियों का चयन होने पर इंदौर जिले के डीसीपी हेडक्वार्टर जगदीश डावर और इंदौर जिला पेंचक सिलाट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बधाइयां देकर खिलाड़ियों का प्रोत्साहन बढ़ाया।

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिक करें


विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं