29 अप्रैल सोमवार को खंडवा रोड स्थित आश्रम में सुबह से ही अनुयायियों का आना शुरू हो जाएगा सुबह 8 बजे से विश्व शांति के लिय व संत आसाराम बापू के उत्तम स्वास्थ्य के लिय महा मृत्युंजय मंत्र का हवन होगा।
जन्म दिवस पर इंदौर गुरुकुल के बच्चे सुंदर भजनों की प्रस्तुति देंगे उनके साथ टीम होगी भजन गायक राजेश सांखला की जो श्री आशारामयण जी का पाठ, भजन कीर्तन कराएंगे। अंत में 108 दीपों से महा आरती कर सभी महाप्रसादी ग्रहण करेंगे । आश्रम के संचालक मुकेश पटेल ने बताया कि ये महोत्सव भारत सहित विदेशों में भी मनाया जाएगा। यह उत्सव भारत भर में साढ़े चार सौ आश्रमों में व पंद्रह सौ समिति पूरे सप्ताह के लिये मनाएंगे।
आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिक करें
विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।