राजवाड़ा से विकास की नई राह: इंदौर में ऐतिहासिक कैबिनेट बैठक, घायल को अस्पताल पहुंचाने पर ₹25 हजार सहित शहरी व सांस्कृतिक विकास पर बड़े फैसले
इंदौर।
 मध्यप्रदेश सरकार ने मंगलवार को इंदौर के ऐतिहासिक राजवाड़ा महल में पहली बार कैबिनेट बैठक आयोजित की, जो लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में थी। इस बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जो राज्य के शहरी विकास, महिला सशक्तिकरण और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे।

शहरी विकास के लिए 'महानगर क्षेत्र नियोजन एवं विकास अधिनियम 2025' को मंजूरी
बैठक में 'मध्यप्रदेश महानगर क्षेत्र नियोजन एवं विकास अधिनियम 2025' के प्रारूप को मंजूरी दी गई, जिसके तहत इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर और ग्वालियर में मेट्रोपोलिटन विकास प्राधिकरण स्थापित किए जाएंगे। इन प्राधिकरणों का उद्देश्य अगले 25 वर्षों की शहरी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए योजनाबद्ध विकास करना होगा। मुख्यमंत्री इन प्राधिकरणों के चेयरमैन होंगे, और तीन स्तरों की समितियों के माध्यम से योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा। 
'राहवीर योजना' के तहत सड़क हादसों में मदद करने वालों को ₹25,000 का इनाम
सरकार ने 'राहवीर योजना' की घोषणा की, जिसके तहत सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले नागरिक को ₹25,000 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इस योजना का उद्देश्य घायलों को समय पर चिकित्सा सहायता दिलाना है। योजना के तहत मदद करने वाले व्यक्ति को पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार की पूछताछ से मुक्त रखा जाएगा, बशर्ते वह 108 नंबर पर कॉल करके एंबुलेंस सेवा का उपयोग करे।

31 मई को पीएम मोदी करेंगे इंदौर मेट्रो और दो हवाई अड्डों का उद्घाटन
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को भोपाल में दो लाख महिलाओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर वे इंदौर मेट्रो, दतिया और सतना हवाई अड्डों का उद्घाटन भी करेंगे। इंदौर मेट्रो परियोजना का पहला चरण पूरा हो चुका है और यह कमर्शियल संचालन के लिए तैयार है।

महिला सशक्तिकरण के लिए वर्किंग वूमन हॉस्टल और कौशल विकास कार्यक्रम
सरकार ने औद्योगिक क्षेत्रों में कार्यरत महिलाओं के लिए वर्किंग वूमन हॉस्टल निर्माण की मंजूरी दी है, जिसके तहत उज्जैन, धार, भिंड और रायसेन में कुल ₹249.66 करोड़ की परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं। इसके अलावा, 'लोकमाता देवी अहिल्याबाई प्रशिक्षण कार्यक्रम' शुरू करने की भी घोषणा की गई, जिसका उद्देश्य युवाओं को रोजगारोन्मुखी कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना है।

ओंकारेश्वर में 'अद्वैत लोक' परियोजना को मिली मंजूरी
ओंकारेश्वर में आचार्य शंकर की ज्ञान स्थली पर 'अद्वैत लोक संग्रहालय' के निर्माण के लिए ₹2,195.54 करोड़ की परियोजना को मंजूरी दी गई है। यह संग्रहालय भारत की सांस्कृतिक विरासत, अद्वैत वेदांत दर्शन और आचार्य शंकर के जीवन-दर्शन को समर्पित होगा। परियोजना को 4 स्टार GRIHA रेटिंग के मानकों के अनुरूप बनाया जाएगा, जिसमें सौर ऊर्जा, वर्षा जल संचयन और अपशिष्ट प्रबंधन जैसी सुविधाएं शामिल होंगी।

स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार: इंदौर और रीवा में नए चिकित्सालय भवन
कैबिनेट ने इंदौर के महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय परिसर में नवीन चिकित्सालय भवन, मिनी ऑडिटोरियम, नर्सिंग होस्टल और पार्किंग के लिए ₹773.07 करोड़ की स्वीकृति दी है। वहीं, रीवा के श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय में ओपीडी ब्लॉक, मेटरनिटी ब्लॉक, स्टाफ क्वार्टर, नर्सिंग कॉलेज और हॉस्टल के लिए ₹321 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है।
राजवाड़ा में पारंपरिक अंदाज में हुई बैठक, मंत्री विजय शाह रहे अनुपस्थित
बैठक की शुरुआत देवी अहिल्या की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर हुई। मुख्यमंत्री और मंत्रीगण पारंपरिक धोती-कुर्ता और भगवा दुपट्टा पहनकर बैठक में शामिल हुए। बैठक में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही और सभी अधिकारियों की सघन जांच के बाद ही प्रवेश दिया गया। इस बीच, हाल ही में विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में आए मंत्री विजय शाह इस बैठक में अनुपस्थित रहे। 

राजवाड़ा में आयोजित यह ऐतिहासिक कैबिनेट बैठक मध्यप्रदेश के शहरी विकास, महिला सशक्तिकरण और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सरकार द्वारा लिए गए निर्णय राज्य के समग्र विकास में सहायक सिद्ध होंगे।

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिक करें


विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं

Popular posts
बैंक ऑफ इंडिया शाखा में कर्मचारियों की मनमानी से उपभोक्ता परेशान, शिकायतों की अनदेखी पर क्षेत्रीय जनता में आक्रोश
Image
बैंक कर्मचारियों की मनमानी पर फूटा जनाक्रोश, वर्ल्ड हिंदू फेडरेशन ने सौंपा ज्ञापन, तत्काल स्थानांतरण की मांग
Image
तेजाजी नगर में श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ: कृष्ण जन्मोत्सव पर झूमे श्रद्धालु, स्मृति भजन में पंडाल हुआ गमगीन
Image
19 MAY E-PAPER
Image