![]() |
सीधे संवाद से बनी सहमति: भारतीय पक्ष की पुष्टि
सूत्रों के अनुसार, भारत और पाकिस्तान के बीच गोलीबारी रोकने और सैन्य कार्रवाई समाप्त करने पर सहमति सीधे द्विपक्षीय बातचीत के माध्यम से बनी। शनिवार दोपहर पाकिस्तान के डीजीएमओ ने पहल करते हुए भारतीय समकक्ष से संपर्क साधा, जिसके बाद दोनों देशों में चर्चा हुई और संघर्षविराम पर सहमति बनी। फिलहाल किसी अन्य मुद्दे पर वार्ता की योजना नहीं है।
विदेश मंत्रालय का बयान: पाक ने की पहल, 10 मई से प्रभावी हुआ युद्धविराम
विदेश मंत्रालय के सचिव विक्रम मिसरी ने इस घटनाक्रम पर जानकारी देते हुए बताया, “शनिवार दोपहर 15:35 बजे पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक (DGMO) ने भारतीय DGMO को फोन किया। बातचीत में यह सहमति बनी कि दोनों पक्ष भारतीय मानक समयानुसार 17:00 बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी प्रकार की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई को तत्काल प्रभाव से बंद कर देंगे।”
उन्होंने आगे कहा, “यह समझौता सिर्फ सैन्य कार्रवाई रोकने तक सीमित है। किसी अन्य मुद्दे पर या किसी अन्य स्थान पर बातचीत का निर्णय नहीं लिया गया है।” मिसरी ने बताया कि दोनों देशों के DGMO आगामी 12 मई को दोपहर 12:00 बजे फिर से बातचीत करेंगे।
ट्रंप का दावा: "कॉमनसेंस की जीत"
ट्रंप ने अपने बयान में कहा, "अमेरिका की मध्यस्थता में हुई एक लंबी रात की बातचीत के बाद मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं। दोनों देशों को समझदारी से भरा यह निर्णय लेने के लिए बधाई।"
ट्रंप ने अपने बयान में कहा, "अमेरिका की मध्यस्थता में हुई एक लंबी रात की बातचीत के बाद मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं। दोनों देशों को समझदारी से भरा यह निर्णय लेने के लिए बधाई।"
![]() |
अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भी संघर्षविराम पर सहमति की पुष्टि करते हुए बताया कि पिछले 48 घंटों में उन्होंने और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भारत और पाकिस्तान के शीर्ष नेताओं से बातचीत की। उन्होंने कहा, "हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, साथ ही दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा अधिकारियों से बातचीत कर इस निर्णय तक पहुंचे हैं।"
रुबियो के अनुसार, दोनों देशों ने एक तटस्थ स्थान पर व्यापक मुद्दों पर बातचीत शुरू करने की सहमति भी दी है। उन्होंने शांति का मार्ग चुनने के लिए दोनों देशों के नेतृत्व की सराहना की।
पाकिस्तान का रुख: शांति की बात, पर हमलों पर खामोशीOver the past 48 hours, @VP Vance and I have engaged with senior Indian and Pakistani officials, including Prime Ministers Narendra Modi and Shehbaz Sharif, External Affairs Minister Subrahmanyam Jaishankar, Chief of Army Staff Asim Munir, and National Security Advisors Ajit…
— Secretary Marco Rubio (@SecRubio) May 10, 2025
पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि भारत और पाकिस्तान ने युद्धविराम पर सहमति जताई है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने हमेशा क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा को प्राथमिकता दी है, लेकिन उन्होंने भारत पर किए गए नाकाम हमलों पर कोई खेद नहीं जताया।
ऑपरेशन सिंदूर और तनाव का उभार
7 मई को भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था। इसके जवाब में पाकिस्तान ने 15 भारतीय शहरों को निशाना बनाने की असफल कोशिश की, जिससे हालात तनावपूर्ण हो गए थे। इसी बीच अमेरिका ने दोनों देशों को सीधा संवाद फिर से शुरू करने और तनाव कम करने की अपील की।