इंदौर । खेल एवं युवा कल्याण मंत्री तथा उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी ने कहा कि राऊ विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा। इस क्षेत्र के विकास के लिए कोई भी कोर कसर नहीं रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि यहां के नागरिकों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए कारगर प्रयास किये जाएंगे। साथ ही महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के लिए स्वयं सहायता समूह का गठन भी किया जाएगा।
श्री पटवारी ने रविवार को राऊ विधानसभा क्षेत्र का सघन भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र का मोटर साइकल से भी भ्रमण किया। भूमिपूजन के समय उन्होंने जेसीबी भी चलायी। श्री पटवारी ने राऊ विधानसभा क्षेत्र में आज करोड़ों रुपए लागत से किए जाने वाले विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर उनके साथ श्री सदाशिव यादव, क्षेत्रीय पार्षद तथा अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री पटवारी ने कहा कि राऊ विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे । यहां दलगत भावना से उठकर विकास कार्य करवाए जाएंगे । विभिन्न विभागों के सहयोग से जहां जो जरूरत है उसके मान से समुचित विकास के लिए कार्य योजना बनाकर उसको अमली रूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए स्वयं सहायता समूह का गठन किया जाएगा। इससे जहां एक ओर महिलाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे, वे आर्थिक रूप से मजबूत होंगी तथा अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा भी दे पाएंगी। श्री पटवारी ने कहा कि जहां बिजली के बिल अधिक आने की शिकायतें मिल रही है वहां शिविर लगाकर उनका निराकरण किया जाएगा।
श्री पटवारी ने अपने भ्रमण के दौरान राऊ विधानसभा में विकास कार्यो की ढेर सारी सौग़ाते दीं। उन्होंने वार्ड क्रमांक 74 विष्णुपुरी (शांति फार्म हाउस )में 19 लाख रूपये लागत के सड़क निर्माण , वार्ड क्रमांक 75 पालदा (हिम्मत नगर) में एक करोड़ 64 लाख रूपये लागत के विभिन्न निर्माण कार्य , वार्ड क्रमांक 75 पालदा(नायता मुंड्ला) में एक करोड़ 2 लाख रूपये लागत के तथा ग्राम पंचायत कलारिया, बिसनावदा, सिंहासा एवं रंगवासा में एक करोड़ 31 लाख रूपये लागत के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया। शांति फार्म हाउस कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम में सभापति श्री अजयसिंह नरूका भी मौजूद थे।