इंदौर। बढ़ते कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए 60 घंटे के लॉकडाउन को 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक बढ़ा दिया गया है। इंदौर शहर के अलावा राऊ नगर, महू नगर, शाजापुर शहर और उज्जैन के सभी नगरीय निकायों में 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। इसके पहले CM शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार दोपहर में क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में सदस्यों से बात की थी। सभी ने कोरोना चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन को बढ़ाने का सुझाव दिया था। इंदौर में कलेक्टर ने पुष्टि कर दी है।
लॉकडाउन में यह मिलेगी छूट
इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने साफ कर दिया है कि लॉकडाउन काे आगे बढ़ाया जा रहा है। लॉकडाउन के दौरान अनिवार्य सेवा, राशन दुकान, दवा दुकान, पेट्रोल पंप, एटीएम, बैंक, दूध व फल व सब्जी की दुकानें सुबह 9 बजे तक चालू रह सकती हैं। औद्योगिक गतिविधियों को पूरी छूट रहेगी, यहां से माल का और श्रमिक आदि का आना-जाना रहेगा। परीक्षाओं और टीकाकरण के लिए आने-जाने में छूट रहेगी।