शिवपुरी। कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए मध्यप्रदेश में तमाम पाबंदियों समेत लॉकडाउन जैसा सख्त कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। मध्यप्रदेश के शिवपुरी में भी पांच दिन के लिए यह कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। इस दौरान शिवपुरी में तंबाकू और गुटखा के तलबी लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए लंबी सी लाइन लगा ली, फिर क्या था पुलिस ने कोरोना के नियमों को तोड़ने वालों पर जमकर लाठियां बरसाईं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मध्यप्रदेश के शिवपुरी स्थित शंकर कॉलोनी का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जहां पर एक किराने की दुकान पर लंबी संख्या में आमजन गुटखा लेने आए थे। लंबी कतार देखकर एक व्यक्ति ने पुलिस को फोन कर इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को आता देख लोग दुकान में ही घुस गए। इसके बाद पुलिस ने दुकान के अंदर घुसकर लोगों को बाहर निकाला और जमकर धुलाई की।