आप घर पर रहेंगे, तो परिवार और मोहल्ले वालों को संक्रमण का खतरा


इंदौर। मंगलवार को कलेक्टर मनीष सिंह और निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने शहर के वार्ड 12 और 17 का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कुशवाह नगर में संक्रमित परिवारों के सदस्यों से चर्चा करते हुए कहा कि आप लोग राधास्वामी कोविड केयर सेंटर जाएं या अस्पताल में भर्ती हों। वहां सभी सुविधाएं हैं। आपके परिवार में कोई कोरोना संक्रमित है और उसे अलग रखने की जगह नहीं है, तो संक्रमण फैलने का ज्यादा खतरा है। इससे आपके परिवार और मोहल्ले वाले संक्रमित हो जाएंगे।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने नगर निगम के अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह को क्षेत्रीय एसडीएम के साथ समन्वय कर संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने लोगों से कहा कि कोविड सेंटर में भोजन, दवाइयों और डाक्टरों की व्यवस्था है। वहां आप लोगों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। आपके सेंटर जाने से परिवार और मोहल्ले के लोग सुरक्षित हो जाएंगे। कलेक्टर ने लोगों से कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए जरूरी है कि परिवार का कोई सदस्य संक्रमित है, तो सभी सदस्यों की टेस्टिंग करवाएं और संक्रमित को भर्ती कराएं।

एक व्यक्ति ने कलेक्टर को बताया कि उसके दादा और पिता संक्रमित हुए थे। अब उनकी रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है।इस पर अधिकारियों को कलेक्टर ने उन्हें केयर सेंटर या अस्पताल भेजने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने बताया कि जहां से भी मरीज मिल रहे हैं, वहां बेरिकेड लगाकर आवाजाही प्रतिबंधित की जा रही है। क्षेत्र के फल और सब्जी मंडियों, अस्पतालों के आस-पास लगातार सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है। संक्रमित परिवारों के लोगों को वार्डस्तरीय संकट प्रबंधन समूह के सदस्य और अधिकारी केयर सेंटर या अस्पताल जाने के लिए समझाइश दे रहे हैं।