इंदौर। घर बच्चों परिवार से दूर, न खुद के आराम की फिक्र, बस एक ही उद्देश्य मरीजों की बेहतर सेवा का... कुछ ऐसा ही सेवा का जज्बा देखने को मिल रहा है।
डॉक्टर रोजाना किसी न की जिंदगी बचाते हैं। इन दिनों कोरोना के चलते डॉक्टरों का कद और भी बढ़ गया है। लोग उनके सम्मान में कविताएं लिख रहे हैं। आर्टिस्ट पेंटिंग व रंगोली बना रहे हैं। पूरी दुनिया में डॉक्टरों की जिम्मेदारी भी बढ़ गई है। इंदौर के एक डॉक्टर ऐसे हैं जिनके जज़्बे व जुनून की अलग ही कहानी है। गोकुलदास अस्पताल के मशहूर छाती एवं श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिजीत खंडेलवाल की सबसे खास बात ये है कि वे कोरोना पॉजिटिव के इलाज में लगे हैं वे घर तक नहीं जा रहे हैं। कोरोना महामारी के इस नाज़ुक दौर में इलाज कर रहे डॉक्टर अभिजीत खण्डेलवाल का कहना है कि किसी भी मरीज का इलाज ही हमारा धर्म है। अभी का जो दौर है उसमें हम अपने धर्म को निभा रहे हैं। उन्होंने कभी अपने मरीज़ों के लिए और काम के प्रति मना नहीं किया, अस्पताल में अपने मरीज़ को एक दिन में दो विजिट देते हैं बल्कि हर मरीज़ को स्वस्थ होने तक उसकी मॉनिटरिंग करते हैं। वे 23 मार्च 2020 से लगातार कोरोना मरीज़ों का इलाज कर रहे हैं। ये जरूर है कि हम अपनी फैमिली को वक्त नहीं दे पा रहे। उनसे वीडियो कॉलिंग और वॉट्सेप से बात होती है। लेकिन हमारी फैमिली भी इस बात को समझती है कि हम जिस मिशन में लगे हैं उससे बड़ा कुछ नहीं।