विश्वगुरु, इंदौर। पूरी दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना से कराह रही है। ऐसे में खुद को कोरोना वायरस संक्रमित होने से बचाना बड़ी चुनौती है। सभी लोग इस चुनौती से जूझ रहे हैं। ऐसे हालात में हमारे जनप्रतिनिधियों के समक्ष भी इस संक्रमण से बचने की चुनौती है। कोरोना वायरस के इस खतरे के बीच जहां हमारे कुछ जनप्रतिनिधि कोरोना फाइटर बनकर उभरे हैं वहीं बड़े राजनीतिज्ञ व जनप्रतिनिधि अपने घर से ही मोर्चा संभाले हुए हैं। इनमें से एक राऊ के विधायक, पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री जीतू पटवारी और उनकी टीम संकट की इस घड़ी में स्वंयसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर दिन-रात जरूरतमंदों की मदद करने के साथ ही सरकारी और निजी अस्पतालों में बेड, आक्सीजन, वेंटीलेटर की व्यवस्था पर निगाह रख रहे हैं। विधायक श्री जीतू पटवारी अपने विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों की कुशलता की जानकारी लेकर चिकित्सा सुविधाओं का जायजा भी ले रहे हैं। विधायक श्री जीतू पटवारी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण सेवा केंद्र का औचक निरीक्षण किया। विधायक ने दिनरात काम कर रहे कोरोना योद्धा का कुशल पूछा एवं सुरक्षात्मक मास्क भी लोगों को दिया। लोगों से कोरोना संक्रमण को लेकर शारीरिक दूरी बनाकर रहने की अपील की। इस दौरान विधायक जीतू पटवारी ने कई गांव मुहल्लों में जाकर लोगों से मिले।
यह भी पढ़ेंः- टीका उत्पादन के लिए नेहरू को श्रेय देकर प्रियंका का PM मोदी पर निशाना
बुधवार को पूर्व मंत्री विधायक जीतू पटवारी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव, जिला पंचायत सदस्य जीतू ठाकुर आदि ने राऊ विधानसभा के रालामंडल, तिल्लौर खुर्द, तिल्लौर बुजुर्ग, तिन्छा और बेरछा में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सभी परिवारजनों से मुलाक़ात कर सेहत की जानकारी ली व सभी से कोरोना का टीका लगवाने एवं स्वास्थ्य ठीक न लगने पर डॉक्टर से सलाह लेकर तुरंत कोरोना टेस्ट करवाने का अनुरोध किया। इस दौरान कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष श्री पदम सिंह मस्करा ने बताया कि कोरोना टेस्टिंग और वैक्सीनेशन के लिये लोगों से अपील की जा रही है।
यह भी पढ़ेंः- 'पहले जैसी नहीं रहेगी अब धरती, कोविड से पहले और बाद के तौर पर याद की जाएंगी भविष्य की घटनाएं'