Vaccine लगवाने का फोटो शेयर करने पर मोदी सरकार दे रही 5000 रु, ऐसे करें फ़ोटो शेयर


भारत में Covid-19 महामारी की 2nd Wave चल रही है. ऐसे में सरकार ने Vaccination की प्रक्रिया को तेज कर दिया है और हर दिन कई लोगों का Vaccination हो रहा है. सोशल मीडिया के जरिए सरकार लगातार लोगों से Vaccine लगवाने, और खुद को सुरक्षित रखने की अपील कर रही है. ऐसे में एक बार फिर Vaccination अभियान को बढ़ावा देने और लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए सरकार ने एक नया ट्वीट किया है. केंद्र सरकार ने कहा है कि वह Vaccine लगवाने वालों को 5000 रुपये देगी।
बता दें कि, सरकार ने अप्रैल में ही इस कॉन्टेस्ट की शुरुआत की थी। अब लोगों को ज्यादा से ज्यादा टीके लगवाने चाहिए, इसके लिए सरकार एक बार फिर ट्वीट के जरिए इस मुहिम का प्रचार कर रही है। लोग या उनके परिवार Vaccination करवाकर इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आपको अपनी या अपने परिवार की Vaccine की तस्वीर सरकार के साथ साझा करनी होगी और फिर आपके पास 5000 रुपये जीतने का मौका होगा।

इस तरह की प्रतियोगिता में लें भाग 
माय गवर्नमेंट इंडिया ने Tweeter पर इसका Link Share किया है, जहां आप अपनी Photo Share कर सकते हैं। Photo Share करने के लिए इस Link पर Click कर आप Official Website पर जाएं और इस प्रतियोगिता के विकल्प में मांगी गई जानकारी भरें,
और अपनी प्रविष्टि जमा करें। इसके बाद सरकार की ओर से बेस्ट एंट्री का चयन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के माध्यम से हर महीने 10 प्रविष्टियों का चयन किया जाएगा। ऐसे में एंट्री सेलेक्ट होने पर 5000 रुपये दिए जाएंगे।
MYgov के आधिकारिक ट्वीट से इसकी जानकारी मिलती है, और विजेता को बताया जाता है। बता दें कि देश में कोविड-19 के नए मामलों में स्थिरता के साथ-साथ संक्रमण की दर में भी गिरावट आ रही है. केंद्र सरकार के मुताबिक इस समय पॉजिटिविटी रेट 13.44 फीसदी है।
पिछले दो सप्ताह में संक्रमण दर में कमी आने लगी है। गुरुवार को तमिलनाडु में सबसे ज्यादा 35,579, केरल में 30,491, महाराष्ट्र में 29,911 और कर्नाटक में संक्रमण के 28,869 नए मामले दर्ज किए गए। पिछले 2 दिनों से देशभर में 20 लाख से ज्यादा सैंपल की जांच की जा रही है.