नई दिल्ली। कोवैक्सीन में गाय के बछड़े के सीरम के इस्तेमाल के आरोपों पर बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए उस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने महापाप किया है, क्योंकि जिस प्रकार का भ्रम भारत में निर्मित कोवैक्सीन को लेकर आज कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया और प्रेस कांफ्रेंस करके उनके प्रवक्ता पवन खेड़ा ने फैलाया है, वो महापाप है.
स्वास्थ्य मंत्रालय और वैज्ञानिकों ने साफ तौर कहा है कि कोवैक्सीन में किसी भी प्रकार का गाय या बछड़े का सीरम नहीं मिला हुआ है।
— BJP (@BJP4India) June 16, 2021
यह वैक्सीन पूर्णतः सेफ है और इसमें किसी भी प्रकार का अपभ्रंश नहीं है: डॉ @sambitswaraj https://t.co/oMaLRvCYuR pic.twitter.com/oGvTq7171Z
संबित का कांग्रेस पर निशाना
संबित पात्रा ने कहा कि अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पवन खेड़ा और कांग्रेस के सोशल मीडिया के नेशनल कन्वीनर गौरव पांधी आक्षेप लगाया है कि कोवैक्सीन में गाय के बछड़े का सीरम होता है. सोशल मीडिया पर यहां तक कहा गया कि गाय और बछड़े को मारकर ये वैक्सीन तैयार किया गया है.
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय और वैज्ञानिकों ने साफ तौर कहा है कि कोवैक्सीन में किसी भी प्रकार का गाय या बछड़े का सीरम नहीं मिला हुआ है. यह वैक्सीन पूर्णतः सेफ है और इसमें किसी भी प्रकार का अपभ्रंश नहीं है.
आज कांग्रेस ने महापाप किया है, क्योंकि जिस प्रकार का भ्रम भारत में निर्मित कोवैक्सीन को लेकर आज कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया और प्रेस कांफ्रेंस करके उनके प्रवक्ता पवन खेड़ा ने फैलाया है, वो महापाप है: डॉ @sambitswaraj https://t.co/oMaLRvCYuR pic.twitter.com/0J1KdqYmBF
— BJP (@BJP4India) June 16, 2021
सोनिया और राहुल ने पात्रा के सवाल
बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा कि कांग्रेस 2 बातों के लिए याद रखी जाएगी, वैक्सीन के बारे में संदेह उत्पन्न करने के लिए और वैक्सीन को बर्बाद करने के लिए. उन्होने कहा कि आज हम सोनिया जी, राहुल जी और प्रियंका गांधी से पूछना चाहते हैं कि आप तीनों बताएं कि आपने वैक्सीन का अपना पहला और दुसरा डोज कब लिया या लिया ही नही. गांधी परिवार को कोवैक्सीन पर विश्वास है, या नहीं. ये सवाल केवल भाजपा का नहीं, बल्कि पूरे हिंदुस्तान का है.
LIVE: Media briefing by Dr. @sambitswaraj at BJP HQ. https://t.co/czBay4T2E9
— BJP (@BJP4India) June 16, 2021
आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिक करें
विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।