दिनभर तेज गर्मी के बाद शाम को कई हिस्सों में हुई बारिश


इंदौर। शहर में मंगलवार दिनभर तेज गर्मी के बाद कई हिस्सों में बारिश ने मौसम खुशनुमा कर दिया। कहीं तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ तेज, तो कहीं धीमी गति से बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले एक-दो दिन तक शहर में ऐसी ही बारिश की संभावना जताई गई है।
लोग दिनभर उमस और गर्मी से परेशान होते रहे, लेकिन शाम होते ही अचानक मौसम बदल गया। कई इलाकों में तेेज हवा भी चली और तेज बारिश हुई। विजय नगर और निपानिया क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ आधा घंटा मूसलधार बारिश हुई, जो बाद में धीमी पड़ गई। पश्चिमी क्षेत्र के राजमोहल्ला और मल्हारगंज समेत अन्य इलाकों में भी तेज बारिश हुई। वहींं अन्नपूर्णा, राजेन्द्र नगर में भी तेज हवाअों के साथ तेज बारिश हुई।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि जम्मू-कश्मीर के ऊपर बने पश्चिमी विक्षोभ और अरब सागर के पूर्वी हिस्से में चक्रवाती घेरा बनने से यह बारिश हो रही है। इसी वजह से पिछले कुछ दिन भी शहर और आसपास बारिश हुई थी। मौसम विज्ञानी वेदप्रकाश सिंह के अनुसार इंदौर संभाग में 16 से 22 जून के बीच मानसून आ जाएगा। जून महीने में संभाग के बड़वानी और खरगोन में सामान्य, झाबुआ और आलीराजपुर जिलों में सामान्य से थोड़ी कम और इंदौर, खंडवा और बुरहानपुर जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश होगी। इंदौर एयरपोर्ट स्थित मौसम केंद्र के अनुसार मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 38.9 डिग्री रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम था। इसी तरह न्यूनतम तापमान भी एक डिग्री कम होकर 24.8 डिग्री दर्ज किया गया।

45 से 50 किमी प्रति घंटा रफ्तार से चली हवाएं
एयरपोर्ट स्थित मौसम केंद्र के अनुसार मंगलवार शाम 6.35 से शाम सात बजे तक 3.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। बारिश के दौरान 45 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चली। रीगल चौराहा स्थित प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मौसम स्टेशन के अनुसार क्षेत्र में 11.50 मिलीमीटर (करीब आधा इंच) बारिश दर्ज की गई।


आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिक करें


विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।