अनलाक की राह हुई आसान, चार प्रतिशत से नीचे आई संक्रमण दर


इंदौर। लगातार गिरती संक्रमण दर के चलते शहर अनलाक की राह आसान नजर आ रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मानकों के अनुसार उसी शहर को अनलाक किया जा सकता है जहां साप्ताहिक संक्रमण दर पांच प्रतिशत से कम हो। चार दिन के औसत की बात करें तो शहर में संक्रमण दर चार प्रतिशत से कम चल रही है। आने वाले तीन दिन संक्रमण दर इसी तर्ज पर बनी रहती है तो शहर सोमवार से शहर अनलाक हो सकता है। चार दिन में शहर में 35 हजार से ज्यादा संदिग्धों की जांच की गई। इनमें 1400 से भी कम संक्रमित मिले हैं।
किसी समय शहर में संक्रमण दर लगातार दो अंकों में बनी हुई थी। लंबे समय तो यह 20 प्रतिशत के आसपास बनी रही। यानी उस वक्त हर पांचवां सैंपल जांच में संक्रमित मिल रहा था। लंबे लाकडाउन के बाद अब हालात नियंत्रित हुए हैं। संक्रमण दर लगातार नीचे आ रही है। पिछले चार दिनों की बात करें तो 35 हजार 23 सैंपलों की जांच हुई हैं और 1378 संक्रमित मिले हैं। यानी चार दिन की संक्रमण दर का औसत 3.93 प्रतिशत है। यह अच्छा संकेत है। विशेषज्ञों के मुताबिक शहर अनलाक होने का सिलसिला शुरू हो चुका है। ऐसे में विशेष सावधानी की जरूरत है। उम्मीद इस बात की भी है कि सोमवार से शहरवासियों को और अधिक राहत मिलेगी क्योंकि साप्ताहिक संक्रमण दर पांच प्रतिशत से नीचे रह सकती है।

अनलाक होने पर रखना होगी खास सावधानी
विशेषज्ञों के मुताबिक शहर अनलाक होने की स्थिति में संक्रमण दर में बढ़ोतरी होने की आशंका भी है। जरूरी है कि छूट मिलने के बाद भी बहुत जरूरी होने पर ही लोग घर से बाहर निकलें। बाजारों में शारीरिक दूरी के नियम का पालन किया जाए। मास्क अनिवार्य रूप से पहनें और बार-बार साबुन से हाथ धोते रहें।

ऐसा रहा पिछले चार दिन में कोरोना का सफर

दिनांक सैंपल जांचें संक्रमित मिले संक्रमण दर

30 मई 21 7365 391 5.30

31 मई 21 7336 362 4.93

1 जून 21 10146 338 3.33

2 जून 21 10176 287 2.82


आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिक करें



विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है।
यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।