आगामी संगठन के कार्यक्रमों के विषय पर जिले की बैठक संपन्न


इंदौर। भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर ने बताया कि आगामी 21 जून से लेकर 31 जुलाई तक प्रदेश संगठन के निर्देश पर विभिन्न कार्यक्रमों के विषय पर बैठक की शुरूआत संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चावड़ा, जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर ने डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय और भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर की।

बैठक को संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चावड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे जिले की टोली ने कोरोना काल के समय पूरे संभाग में बहुत अच्छा काम किया है और सेवा ही संगठन के माध्यम से लोगों को उनकी जरूरत के हिसाब से खाना, दवाईयां, इलाज कराने में मदद हर तरह की संभव कोशिश की है जिसकी प्रशंसा प्रदेश संगठन व सरकार ने भी की है।इसी सेवा भाव से हमें प्रदेश संगठन की ओर से जो आगामी कार्यक्रम दिये गये है। 

हम वैचारिक संगठन है। हमारे लिये राष्ट्र सर्वोपरि है उसके पश्चात संगठन हमारे लिये बहुत महत्वपूर्ण है और संगठन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए हमारे संगठन को संचालित करते है। 
बैठक को जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर ने संबोधित करते हुए कहा कि आगामी कार्यक्रम जो हमें संगठन की ओर से 21 जून से लेकर 31 जुलाई तक दिये गये है। उनको उचित कार्ययोजना के साथ दायित्ववान कार्यकर्ताओं को उनकी योग्यता अनुसार प्रभारी बनाकर प्रत्येक कार्यक्रम को प्रभावी रणनीति के साथ संगठन की दिशा निर्देशों को पालन करते हुए बूथ स्तर तक संपन्न कराना है। जिसकी चिंता हमें आज से ही शुरू कर देना है। 
प्रदेश संगठन ने आगामी प्रमुख कार्यक्रम जो सौंपे है उनके जिला प्रभारियों की सूची निम्नानुसार :-

  • 21 जून योग दिवस :- भरत आंजना
  • 23 जून डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस से 6 जुलाई जन्मजंयती तक कार्यक्रम-घनश्याम नारोलिया
  • वृक्षारोपण:- महेन्द्र ठाकुर
  • 25 जून आपातकाल काला दिवस :- चिन्टू वर्मा
  • 27 जून मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रजी मोदी के मन की बात का कार्यक्रम:-रामस्वरूप गेहलोद
  • 18 जून से 10 जुलाई के बीच मंडल स्तर पर आभासी कार्यक्रम :-सुनील तिवारी
  • सेवा ही संगठन-2 अंतर्गत टीकाकरण अभियान :-सुभाष पाटीदार
  • राहत कार्यक्रम :- अंतर दयाल
  • स्वास्थ्य स्वंयसेवक :- राजेन्द्र सिसोदिया

उपरोक्त प्रभारियों के माध्यम से संगठन के निर्देशानुसार सभी दिये गये उन्हें रणनीति के साथ उचित क्रियान्वयन बूथ स्तर पर करना है।
बैठक में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष, मंडल महामंत्री और कार्यक्रमों के प्रभारी उपस्थित थे।
बैठक का संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष घनश्याम नारोलिया ने किया एवं आभार जिला महामंत्री चिन्टू वर्मा ने माना।

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिक करें


विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।