इन्दौर। कला, साहित्य एवं संगीत की 72 वर्ष पुरानी मध्यभारत की प्रतिष्ठित संस्था अभिनव कला समाज में तदर्थ समिति का गठन हुआ।
समिति में आनंद मोहन माथुर,अभय छजलानी, गीता सांघी, गोपालदास मोहता एवं डॉ. अनिल भंडारी संरक्षक मनोनीत किये गये।
प्रबन्धकारिणी
समिति में प्रवीण कुमार खारीवाल अध्यक्ष, रघुनंदन खंडेलवाल एवं डॉ. पूर्वी निमगांवकर उपाध्यक्ष, अरविन्द अग्निहोत्री प्रधानमंत्री, संजीव आचार्य महासचिव, सत्यकाम शास्त्री सचिव, कमल कस्तूरी कोषाध्यक्ष, नरेंद्र भाले प्रचार सचिव बनाये गए।
रमेश झंवर, सतीश फालके, सुश्री सोनाली यादव, नीतेश उपाध्याय, राजेश पाण्डया कार्यकारिणी सदस्य चुने गये।
शिक्षण, प्रशिक्षण एवं कलाकार चयन समिति में वरिष्ठ कलाकारों को शामिल किया गया। सुनील मसूरकर (संयोजक) विजय गावड़े, बुंदू खान, जी. के. गोविन्द, दिलीप मुंगी, संतोष अग्निहोत्री, बालकृष्ण सनेचा सदस्य चुने गये।
आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिक करें
विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।