मध्यप्रदेश में अनलॉक की नई गाइडलाइंस जारी, शादियों पर भी है अपडेट; जानें क्या खुलेगा क्या रहेगा बंद...


भोपाल देश में कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद ज्यादातर राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसी कड़ी में मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने भी राज्य में कई पाबंदियों में ढील का ऐलान किया है. कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद अनलॉक का फैसला लिया गया. बैठक के बाद गृह विभाग ने अनलॉक की नई गाइडलाइंस जारी कर दी. नई गाइडलाइंस के तहत शॉपिंग मॉल, जिम, स्टेडियम के साथ रेस्टोरेंट 50 प्रतिशत कैपेसिटी के साथ खोले जाने की मंजूरी दी गई है.
इसके साथ-साथ शादी समारोह में दोनों पक्ष की तरफ से 50 लोगों की अनुमति रहेगी. वहीं, सिनेमाघर थिएटर और स्विमिंग पुल पर प्रतिबंध फिलहाल जारी रहेगा. नई गाइडलाइंस 30 जून तक प्रभावी रहेगी. यह गाइडलाइंस मध्यप्रदेश  के सभी जिलों के लिए तैयार की गई है. इसको लेकर दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं, लेकिन अब जिले के कलेक्टर जिला स्तर पर क्राइसिस कमेटी की बैठक के बाद गाइडलाइन में दी गई रियायतों पर अंतिम मुहर लगाएंगे. राज्य के सभी नगरीय क्षेत्रों में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. इसके साथ-साथ संडे को जनता कर्फ्यू भी रहेगा. 
उधर, मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 224 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,88,649 हो गई. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 27 और व्यक्तियों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 8,615 हो गई है. यह जानकारी मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश के 52 जिलों में से 15 जिलों में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी नया मामला नहीं पाया गया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के 47 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 83 एवं जबलपुर में 14 नये मामले आए. अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 7,88,649 संक्रमितों में से अब तक 7,76,424 मरीज स्वस्थ हो गये हैं और 3,610 मरीजों का इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को कोविड-19 के 528 रोगी स्वस्थ हुए हैं.

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिक करें



विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।