औद्योगिक क्षेत्रों में भ्रमण कर कामगारों का चलित वैन करेगी टीकाकरण


• मंत्री श्री सिलावट ने चलित वैक्सीनेशन वैन का किया शुभारंभ

इंदौर। एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से कोरोना टीकाकरण कार्य में कंधे से कंधा मिलाकर उद्योग जगत एवं जनहित में कार्य किया जा रहा है। एसोसिएशन द्वारा उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों, कर्मचारियों व उनके परिवारजनों में वैक्सीनेशन की शत प्रतिशत पूर्णता के लिए एक चलित वैक्सीनेशन वैन तैयार की गयी है। इस वैन का शुभारंभ आज इंदौर जिले के प्रभारी तथा जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने किया। यह वेन निर्धारित दिन व समय पर सावेर रोड औद्योगिक क्षेत्रों के सभी सेक्टरों, बरदरी, भौरासला, कुमेडी व अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर वैक्सीनेशन कार्य करेगी। 
इस चलित वैक्सीनेशन वैन का विधिवत शुभारंभ आज एआईएमपी कार्यालय, उद्योग भवन, पोलोग्राउंड पर जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट द्वारा किया गया। श्री सिलावट ने कहा कि एआयएमपी वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने में सहयोग कर रही है यह सराहनीय प्रयास है। उनके प्रयासों से इंदौर जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए मदद मिलेगी। इस मौके पर एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश के अध्यक्ष श्री प्रमोद डफरिया तथा मानद सचिव श्री सुनील व्यास भी मौजूद थे।

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिक करें


विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।