भारत में 24 घंटे में कोरोना के 41,506 मामले, अब तक करीब 3 करोड़ महामारी से उबरे

नई दिल्ली
 भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर कमजोर होती दिख रही है पिछले 24 घंटे में देश में 41,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, जबकि अब तक करीब 30 लाख लोगों को संक्रमण से निजात मिल चुकी है केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 41,506 नए कोविड-19 मामले सामने आए हैं। इस दौरान घातक संक्रमण से 895 लोगों की मौत हो चुकी है।
देश में सक्रिय मामले घटकर 4,54,118 हो गए हैं, जो कुल मामलों का 1.47 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 2,99,75,064 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान 41,526 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैंपिछले 24 घंटों के दौरान ठीक हुए मरीजों की संख्या नए मामलों से ज्यादा रही।
ठीक होने की दर बढ़कर 97.20 प्रतिशत हो गई। संक्रमण दर की बात करें तो साप्ताहिक आधार पर सकारात्मकता दर 2.32 प्रतिशत रही, जबकि दैनिक संक्रमण दर 2.25 प्रतिशत रही, जो लगातार 20वें दिन तीन प्रतिशत से भी कम है
टेस्टिंग पर नजर डालें तो अब तक 43.08 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं वहीं, पिछले 24 घंटे में 37,23,367 वैक्सीन की डोज दी गई है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 37.60 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं।

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिक करें


विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।