इंदौर। परिवहन विभाग के घर बैठे लाइसेंस बनवाने की व्यवस्था इस माह के अंत से लागू हो जाएगी। यह प्रक्रिया अप्रैल महीने से ही लागू होनी थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते हुए लॉकडाउन के कारण इसे लागू नहीं किया जा सका। इसका ट्रायल राज्य के दो जिलों सतना और खरगोन में किया गया, जो सफल रहा है।
संभागीय उप परिवहन आयुक्त सपना जैन ने कहा कि हम लंबे समय से घर बैठे लाइसेंस बनवाने की तैयारी कर रहे थे। अब इसे शुरू किया जाएगा। हमारी कोशिश रहती है कि आवेदक को कम से कम ऑफिस आना पड़े। उनका ज्यादातर काम ऑनलाइन होना चाहिए। यह व्यवस्था इस महीने के अंत से शुरू हो जाएगी। अब आवेदक यह परीक्षा अपने घर से या एमपी ऑनलाइन के माध्यम से दे सकेंगे। ऑनलाइन परीक्षा में आवेदक 10 में से छह प्रश्नों के सही उत्तर देने पर उत्तीर्ण होगा। इसके अलावा वाहनों के नाम ट्रांसफर करने के लिए भी यह प्रक्रिया लागू की जाएगी।
अभी ऐसे बनते है लर्निंग लाइसेंस
अब आवेदक को परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा, जिसमें समय पर आरटीओ पहुंचकर यह टेस्ट टैबलेट पर देना होगा। पास होने वाले आवेदक को आधे घंटे में लाइसेंस मिल जाता है, जो छह महीने के लिए वैध होता है। एक महीने के बाद वह स्थायी लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकता है और ट्रायल देकर लाइसेंस बनवा सकता है।
विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।