नई दिल्ली। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमपीबीएसई) ने इंटर रिजल्ट की डेट घोषित कर दिया है। बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक 29 जुलाई को दोपहर 12 बजे (12 बजे) रिजल्ट जारी किया जाएगा। बोर्ड छात्रों को विभिन्न पोर्टलों के माध्यम से परिणामों की जांच करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
छात्र गूगल प्ले स्टोर पर जाकर एमपीबीएसई मोबाइल एप या एमपी मोबाइल एप डाउनलोड कर अपना रिजल्ट मोबाइल पर देख सकेंगे। एमपी बोर्ड इंटरमीडिएट का रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट mpresults.nic.in पर भी देख सकेंगे।
एमपी बोर्ड के अनुसार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित हायर सेकेंडरी, हायर सेकेंडरी वोकेशनल सर्टिफिकेट परीक्षा, हायर सेकेंडरी (ब्लाइंड, डेफ, डेफ कैटेगरी) परीक्षा 2021 का परिणाम 29 जुलाई को 12 बजे घोषित किया जाएगा।
देखें पूरी सूचना-
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम 29 जुलाई 2021 को दोपहर 12 बजे घोषित किया जायेगा। pic.twitter.com/QZcTvgcxA5
— School Education Department, MP (@schooledump) July 26, 2021
विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।