भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 39,796 नए COVID-19 केस

नई दिल्ली।
कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर में संक्रमण के मामले कम होने लगे हैं
 केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को आंकड़े जारी करते हुए कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में कोरोना वायरस के 39,796 नए मामले मिले हैं, जबकि 42,352 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैंवहीं, पिछले एक दिन में 723 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है इन नए मामलों के साथ, देश में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,05,85,229 हो गई है और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2,97,00,430 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक 4,02,728 लोग कोरोना वायरस से अपनी जान गंवा चुके हैं हालांकि कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है और फिलहाल देश में 4,82,071 सक्रिय मामले ही बचे हैंइसके अलावा देशभर में कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान भी तेजी से चल रहा है और अब तक कुल 35,28,92,046 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है

इन पांच राज्यों में कोरोना के 78.78 फीसदी मामले
आपको बता दें कि इस समय देश के पांच राज्यों- केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और ओडिशा में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मामले मिल रहे हैं पिछले 24 घंटों के दौरान अकेले केरल में 12,100, महाराष्ट्र में 9,336, तमिलनाडु में 3,867, आंध्र प्रदेश में 3,175 और ओडिशा में 2870 मामले मिले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना वायरस के रोजाना के 78.78 फीसदी मामले इन्हीं पांच राज्यों में हैं

दिल्ली में खुला स्टेडियम और खेल परिसर
वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों की घटती संख्या को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने सोमवार से स्टेडियम और खेल परिसर खोलने की अनुमति दे दी है हालांकि, फिलहाल इन दोनों जगहों पर दर्शकों की इजाजत नहीं है। वहीं, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, थिएटर, स्वीमिंग पूल, स्पा, स्कूल-कॉलेज फिलहाल बंद रखे गए हैं।

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिक करें


विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।