पुलिस अधिकारियों के अनुसार मैसेज में लिखा था कि जोधपुर सेंट्रल जेल में संत आसाराम जी बापू की मौत हो गई है। मैसेज के बारे में लोग जेल प्रशासन से जानकारी लेते रहे। वहीं, जेल प्रशासन ने इन अफवाहों की अटकलों पर रोक लगाई है। उन्होंने कहा कि आसाराम जी बापू बिल्कुल स्वस्थ्य हैं। साथ ही उन्हें कोई परेशानी नहीं है। अभी हाल ही में उनकी एम्स में स्वास्थ्य की जांच की कराई जा चुकी है।
दरअसल, जोधपुर सेंट्रल जेल में सोमवार की दोपहर में सबसे पहले एक मैसेज आया कि जेल में आसाराम जी बापू की मौत हो गई है। फिलहाल इस मैसेज पर लिखा था कि ये पता नहीं है कि यह सूचना सही है या नहीं। इसके बाद से ही ये मैसेज थोड़ी देर में वायरल हो गया। वहीं, जेल DIG ने बताया कि आसाराम जी बापू एकदम ठीक हैं। वे आराम कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से निवेदन किया कि वे अफवाह पर ध्यान न दें। गौरतलब हैं कि बीते हफ्तें एम्स में हुई जांच में रिपोर्ट सामान्य आई थी। इसके आधार पर वहां के डॉक्टरों ने आसाराम जी बापू को वापस जेल ले जाने के लिए कहा था।
इंदौर स्थित संत श्री आसाराम जी बापू आश्रम के संचालक श्री मुकेश पटेल ने अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है।
आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिक करें
विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।