इसी कड़ी में इंदौर के राजाराम नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ शुरू हो चुका है। यह धार्मिक आयोजन 27 सितंबर के दिन भंडारे के साथ संपन्न होगा। भागवत कथा के अन्तर्गत कथा व्यास आचार्य पं.नारायण शास्त्री वृंदावन वाले द्वारा भागवत कथा के महात्मय की कथा सुनाते हुए कहा भागवत कथा सभी पापों से मुक्त कर भगवत प्राप्ति कराने वाला पुराण है। कथा के माध्यम से व्यास जी ने बताया किस प्रकार धुन्धकारी जैसा महापापी मरणोपरांत भी कथा सुनकर तर गया। पंडित नारायण शास्त्री जी ने कथा का साप्ताहिक विधि का भी वर्णन किया।
कलिकाल में भागवत कथा सुनने मात्र से मनुष्य के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। भागवत कथा सुनने वालों को पुण्यफलों की प्राप्ति होती है। कथा में पंडित नारायण शास्त्री जी ने कहा कि कलियुग में मनुष्य को अगर कोई दुख, दरिद्र और कष्टों से दूर कर सकता है तो वह भागवत कथा का श्रवण ही है। कथा से मनुष्य को मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है। कथा सुनने के लिए सैकड़ों लोग मौजूद थे। भागवत कथा का आयोजन श्रीमती रामकुंवर डाबी द्वारा अपने निवास स्थान पर कराया जा रहा है। भागवत कथा आयोजक परिवार से श्रीमती रेखा सोलंकी ने श्रद्धालुओं से कोरोना गाइड लाइन के अनुसार भागवत कथा श्रवण हेतु आने की अपील की है।
आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिक करें
विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।