पेट्रोल-डीजल के बाद सब्जियों के बढ़े दाम, अब घर चलाना हुआ और भी मुश्किल
इंदौर। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का असर सब्जियों की कीमतों पर भी पड़ा है। आपको बता दें कि सब्जियों के दाम काफी बढ़ गए हैं। दरअसल, परिवहन की लागत के कारण सब्जियों की कीमत में भी वृद्धि हुई है। दाम बढ़ने से मंडियों में सब्जियों की आवक भी कम हो गई है। जिसका असर आम आदमी पर पड़ रहा है। इंदौर के खंडवा रोड स्थित तेजाजी नगर निवासी श्रीमती रेखा सोलंकी और सुश्री सीमा विश्वकर्मा ने विश्वगुरु को बताया कि अब घर चलाना और भी मुश्किल कार्य हो गया है महंगाई पर अंकुश लगना अति आवश्यक है
इंदौर में आलू और प्याज के दाम बढ़ गए हैं. आलू जहां 20 रुपये किलो बिक रहा है, वहीं प्याज की कीमत 40 रुपये किलो तक पहुंच गई है लहसुन 100 रुपये किलो बिक रहा है। सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी ने आम आदमी का बजट बिगाड़ दिया है सब्जी कारोबारियों का कहना है कि पिछले साल की तुलना में माल भाड़ा दोगुना हो गया है. आम तबका जो पहले से ही कोरोना महामारी से परेशान है, अब सब्जियों के दाम से उसकी परेशानी और बढ़ गई है
लोगों का कहना है कि पहले पूरे महीने सब्जियों के दाम आते थे, अब उसका आधा ही आ रहा है। सब्जी कारोबारियों का कहना है कि सरकार को टैक्स घटाकर आम जनता को राहत देनी चाहिए
आइए जानते हैं अलग-अलग जिलों की मंडियों में क्या हैं सब्जियों के दाम-

इंदौर
जिले में आलू-20, प्याज-40, टमाटर-60, लहसुन-100, पत्ता गोभी-30, बैगन-40, लौकी-30, गिलकी-60, हरी मिर्च-40, धनिया- जिले में रु. 80 प्रति किग्रा

भोपाल
आलू-20, प्याज-50, टमाटर-60, लहसुन-100, पत्ता गोभी-50, बैगन-50, लौकी-40, गिल्की-40, हरी मिर्च-80, धनिया- 200 रुपये प्रति किलो। इन कीमतों का पता भोपाल के दो बाजारों बिट्टन मार्केट और विजय मार्केट बरखेड़ा पठानी से लगाया गया है।

ग्वालियर
आलू-30, प्याज-50, टमाटर-80, लहसुन-200, पत्ता गोभी-80, बैंगन-60, लौकी-40, हरी मिर्च-80, धनिया- 160 रुपये प्रति किलो।

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो 
यहां क्लिक करें


विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।