जानकारी के अनुसार इंदौर के रसोमा चौराहे पर दो कारें जा रही थीं। मामला पुलिस तक पहुंचा, कार का चालक जिसके नंबर फर्जी थे, कार छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने तलाशी ली तो कार के अंदर से हरियाणा पासिंग की नंबर प्लेट मिली। पुलिस ने इस कार को जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि योजना संख्या-78 निवासी राजेंद्र गुप्ता परिवार के साथ कार (एमपी-09-डब्ल्यूई 2667) से जा रहे थे। अचानक उसे सामने से एक कार आती हुई दिखाई दी जिसका नंबर ठीक वैसा ही था जैसा उसकी कार में था। वह तुरंत कार से नीचे उतरे, दूसरी कार को रोका और पुलिस को फोन किया। दूसरी कार का चालक मोबाइल पर बात करने के बहाने फरार हो गया। इसी बीच पुलिस ने आकर कार की तलाशी ली। कार में हरियाणा पासिंग की नंबर प्लेट मिली थी। पुलिस इस कार को कब्जे में लेकर थाने ले गई। पुलिस इसके मालिक की तलाश कर रही है और पता लगा रही है कि कार पर गलत नंबर प्लेट क्यों लगाई गई।
आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिक करें
विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।