जानकारी के मुताबिक हादसा शुक्रवार रात करीब 10 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि इंदौर से उदयपुर जाने वाली ट्रेन का इंजन रतलाम में बदला गया है। ट्रेन जब रतलाम पहुंची और इंजन हटाया गया तो रैक प्लेटफॉर्म से पलट गया। किसी को कुछ समझ नहीं आया। ट्रेन करीब आधा किलोमीटर पीछे खिसकी और डेड एंड तोड़ने के बाद आखिरी डिब्बा पटरी से उतर गया और पलट गया। हालांकि यात्री सुरक्षित हैं।
रेलवे की टीम मौके पर पहुंच गई थी। ट्रेन को पलटने के बाद फिर से रतलाम स्टेशन लाया गया। कुछ देर बाद ट्रेन उदयपुर के लिए रवाना हो गई। डीआरएम विनीत गुप्ता ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं, किसी को चोट नहीं आई है। जांच के बाद कारण पता चलेगा।
यात्रियों में दहशत
ट्रेन के अचानक लुढ़कने से यात्री भी डर गए, प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्री ट्रेन के चलने से बौखला गए और ट्रेन पकड़ने लगे। वहीं ट्रेन के अंदर बैठे यात्रियों को भी कुछ समझ नहीं आया। पटरी से उतरे एसएलआर कोच में करीब 40 यात्री सवार थे। पटरी से उतरने के कारण डिब्बा एक तरफ लटक गया। यात्री डर गए, कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया। हालांकि आरपीएफ ने मौके पर ही स्थिति को संभाला। कुछ यात्रियों का सामान डिब्बे में है, आरपीएफ ने लोगों की जानकारी ली ताकि उनका सामान उन तक सुरक्षित पहुंच सके। बताया जा रहा है कि जहां यह कोट मुड़ा है वहां ट्रेक की ऊंचाई ज्यादा है। अगर ट्रेन पटरी से उतरकर नीचे गिर जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिक करें
विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।