प्लेन क्रैश के बाद वायरल हुआ वीडियो, हादसे से ठीक पहले का होने का दावा
नेपाल के पोखरा हवाईअड्डे पर यति एयरलाइंस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के 4 सदस्य सवार थे। विमान में सवार सभी लोगों के मारे जाने की आशंका है। इसी बीच वीडियो वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि फुटेज नेपाल में विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से कुछ देर पहले का है। हालांकि, इस वीडियो को सार्वजनिक नहीं किया गया है।
हम वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि विमान सामने से आ रहा है और नीचे जा रहा है। अचानक विमान बाईं ओर झुक गया। जब उन्होंने वीडियो देखा तो ऐसा लगा कि पायलट विमान से नियंत्रण खो बैठा है। वीडियो के अंत में एक बड़ी आवाज है। इसके आधार पर आशंका जताई जा रही है कि यह वही विमान था जिसने पहले नियंत्रण खोया और दुर्घटना हुई। 
फ्लाइट काठमांडू से पोखरा जा रही थी
बता दें कि नेपाल एयरलाइंस के अधिकारियों ने बताया कि विमान ने सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर नेपाल के काठमांडू से उड़ान भरी थी और लैंडिंग से पहले हादसा हो गया। लोगों को बचाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि जो तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं उनके आधार पर कहा जा सकता है कि हादसे से किसी का बचना मुश्किल है।
अधिकारियों ने बताया कि 72 सीटों वाले विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। दमकल, पुलिस और स्थानीय लोग लोगों को बचाने के लिए मौके पर मौजूद हैं।

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो 
यहां क्लिक करें


विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं