अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम जमानत, कर सकेंगे चुनाव प्रचार
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ी राहत मिली है। पार्टी के शीर्ष नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से 1 जून तक अंतरिम जमानत मिल गई है। ईडी ने कोर्ट में अंतरिम जमानत का विरोध किया था मगर जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच ने केजरीवाल के पक्ष में ये फैसला सुनाया और उन्हें अंतरिम राहत दी। दिल्ली में छठे चरण में 25 मई को मतदान है, इससे पहले केजरीवाल को जमानत मिलना यह आम आदमी पार्टी के लिए किसी बड़ी राहत से कम नहीं है।

जमानत मिलने के बाद केजरीवाल जेल से रिहा हो जाएंगे। जेल से बाहर आने के बाद केजरीवाल चुनाव प्रचार में हिस्सा ले सकते हैं, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं। उनका चुनाव प्रचार में उतरना निश्चित ही न सिर्फ पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरेगा, बल्कि दिल्ली की चुनावी फिजाओं में भी बदलाव नजर आएगा। इससे पार्टी को एक संबल मिलेगा।
जांच एजेंसी (ED) ने यह हलफनामा ऐसे समय पर दाखिल किया जब अगले दिन यानी शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट इस मामले में अपना फैसला सुनाएगा। इस हलफनामे में सीएम केजरीवाल की याचिका का विरोध किया गया है। इसमें कहा गया है कि चुनाव प्रचार का अधिकार मौलिक, संवैधानिक या कानूनी अधिकार नहीं है। ईडी की डिप्टी डायरेक्टर भानु प्रिया ने यह हलफनामा दायर किया है। भानु प्रिया ने कहा है कि चुनाव प्रचार के आधार पर अंतरिम राहत नहीं दी जानी चाहिए। अगर ऐसा होता है तो यह नई परंपरा बनेगी, जो सही नहीं है।

सुप्रीम कोर्ट के जजों और भगवान का जताया आभार
जेल से रिहा होने के बाद अपने घर पहुंचे अरविंद केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट समेत भगवान का आभार जताया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, 'आप सबके बीच में आकर अच्छा लगा। सबसे पहले मैं हनुमान जी के चरणों में नमस्कार करना चाहता हूं। आज उनके आशीर्वाद से आप सबके बीच हूं। सबको शुक्रिया कहना चाहता हूं। मैं सुप्रीम कोर्ट के जजों का भी धन्यवाद करना चाहता हूं, जिनकी वजह से मैं आपके बीच हूं।'

'हम सबको मिलकर देश को तानाशाही से बचाना है'
मोदी सरकार पर बरसते हुए AAP मुखिया ने कहा, 'हम सबको मिलकर देश को तानाशाही से बचाना है। मैं तन मन धन से तानाशाही के खिलाफ लड़ रहा हूं। लेकिन मेरे अकेले लड़ने से काम नहीं चलेगा, इसके लिए देश के 140 करोड़ लोगो को भी एकजुट होकर लड़ना होगा।' अपना आगे का कार्यक्रम बताते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा, 'मैं कल सुबह 11 बजे कनॉट प्लेस में दर्शन करूंगा। इसके बाद दोपहर 1 बजे पार्टी दफ्तर में प्रेसवार्ता करूंगा।'

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिक करें


विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं