बैंक कर्मचारियों की मनमानी पर फूटा जनाक्रोश, वर्ल्ड हिंदू फेडरेशन ने सौंपा ज्ञापन, तत्काल स्थानांतरण की मांग
इंदौर। 
बैंक ऑफ इंडिया की कस्तूरबा ग्राम शाखा, तेजाजी नगर में उपभोक्ताओं के साथ हो रहे दुर्व्यवहार और लापरवाह कार्यशैली को लेकर वर्ल्ड हिंदू फेडरेशन इंडिया ने सख्त रुख अपनाते हुए शाखा प्रबंधक को प्रस्तावित ज्ञापन सौंपा।
फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल के नेतृत्व में यह ज्ञापन सौंपते हुए शाखा में कार्यरत कर्मचारियों और सुरक्षा गार्ड के तत्काल स्थानांतरण की मांग की गई।
ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि शाखा के कुछ कर्मचारी ग्रामीण उपभोक्ताओं, विशेषकर महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के साथ असंवेदनशील, उपेक्षापूर्ण व अमर्यादित व्यवहार करते हैं। पासबुक एंट्री हेतु आने वाले उपभोक्ताओं को मशीन से एंट्री करने की सलाह देकर टाल दिया जाता है, जबकि कर्मचारी स्वयं कार्यभार से मुक्त होते हैं। इसके अलावा, नई पासबुक बनाने में भी बार-बार टालमटोल किया जाता है। कर्मचारियों द्वारा अपना नाम व पहचान छिपाने के उद्देश्य से आईडी उलटी पहनना भी एक गंभीर मुद्दा बताया गया।
शाखा में तैनात सुरक्षा गार्ड के व्यवहार को भी अभद्र, उपेक्षापूर्ण और जनविरोधी बताते हुए उनके प्रति भी नाराजगी जताई गई है। श्री अग्रवाल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बैंक गार्ड का रवैया उपभोक्ताओं को डराने और दबाने जैसा है, जो किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं है।

ज्ञापन में चार प्रमुख मांगें रखी गईं:
  1. संबंधित कर्मचारी एवं गार्ड के विरुद्ध तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।
  2. सभी को इस शाखा से तत्काल स्थानांतरित किया जाए।
  3. उपभोक्ताओं के सम्मान की रक्षा हेतु शाखा में स्पष्ट आचार संहिता लागू की जाए।
  4. भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए नियमित निगरानी व्यवस्था स्थापित की जाए।
फेडरेशन ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो संगठन क्षेत्रीय जनता के साथ मिलकर बैंक शाखा के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी बैंक प्रशासन की होगी।
श्री संजय अग्रवाल ने कहा, जनहित के इस मुद्दे पर संगठन पीछे नहीं हटेगा। जनता का सम्मान सर्वोपरि है, और प्रशासनिक मनमानी का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा।
Popular posts
बैंक ऑफ इंडिया शाखा में कर्मचारियों की मनमानी से उपभोक्ता परेशान, शिकायतों की अनदेखी पर क्षेत्रीय जनता में आक्रोश
Image
तेजाजी नगर में श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ: कृष्ण जन्मोत्सव पर झूमे श्रद्धालु, स्मृति भजन में पंडाल हुआ गमगीन
Image
राजवाड़ा से विकास की नई राह: इंदौर में ऐतिहासिक कैबिनेट बैठक, घायल को अस्पताल पहुंचाने पर ₹25 हजार सहित शहरी व सांस्कृतिक विकास पर बड़े फैसले
Image
26 MAY E-PAPER
Image