दिव्यांगजन सशक्तिकरण की मिसाल: श्री कैलाश विजयवर्गीय के मार्गदर्शन में सुरेश गीर को मिली बैटरी चालित ट्राइसाइकिल
इंदौर। मंत्री नगरीय विकास एवं आवास तथा संसदीय कार्य विभाग के प्रमुख श्री कैलाश विजयवर्गीय के मार्गदर्शन और सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के संयुक संचालक के निर्देशानुसार, दिव्यांगजन के जीवन में आत्मनिर्भरता का संचार करने वाला एक सराहनीय कदम उठाया गया। जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र एवं रेड क्रॉस सोसायटी के माध्यम से दिव्यांग श्री सुरेश गीर को बैटरी चालित ट्राइसाइकिल प्रदान की गई, जिससे उनके दैनिक जीवन में सुगमता और स्वतंत्रता आएगी।
इस पहल को सफल बनाने में सनबीम सोशल वेलफेयर सोसायटी ने सक्रिय भूमिका निभाई। सहयोग एवं मार्गदर्शन के लिए भाजपा के पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय, मंत्री कार्यालय के सचिव संजय कदम, निज सहायक योगेश नेगी, जनसंपर्क अधिकारी दीपक कदम तथा जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र की प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती विजया सिंधार का विशेष योगदान रहा।
ट्राइसाइकिल वितरण कार्यक्रम के दौरान डॉ. नीतू चौहान, आकाश सोलंकी, प्रतीक चौहान, साधना सोलंकी और दिनेश गीर भी उपस्थित रहे। उपस्थित सभी अतिथियों ने इस सामाजिक प्रयास को न केवल प्रेरणादायी बल्कि समाज के प्रति संवेदनशीलता का उदाहरण बताया।