टेंट (डोम) गिरा, कई लोग दबे


इंदौर। शहर में शुक्रवार शाम एक बड़ा हादसा हाेते-हाेते बच गया। तेज बारिश के बाद विधायक संजय शुक्ला की माताजी के उठावने का डोम गिर गया, जिसके नीचे कई लोग दब गए। सूचना के बाद माैके पर पहुंची नगर निगम की टीम ने सबसे पहले लाइट बंद करवाई इसके बाद दबे लोगों को सकुशल बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि तेज बारिश के बाद डोम में पानी भरने से हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि हादसे में तीन लोगों को चोट आई है।
मिली जानकारी अनुसार विधायक संजय शुक्ला की माताजी के निधन के बाद शुक्रवार शाम को उठावने का कार्यक्रम रखा गया था, जिसके लिए एक बड़ा पंडाल बनाया गया था। दिनभर धूप के बाद शाम को अचानक तेज बारिश शुरू हो गई, जिससे डोम में पानी भर गया। जब तक लोग कुछ समझ पाते पूरा डोम भरभराकर जमींदोज हो गया, जिससे उसके नीचे बैठे कई लोग दब गए। सूचना के बाद नगर निगम के अधिकारी और कई रिमूवल टीमें मौके पर पहुंची और कर्मचारियों ने डोम की लाइट बंद करवाई। इसके बाद शुक्ला परिवार सहित वहां मौजूद अन्य लोगों ने निगमकर्मियों के साथ मिलकर सभी को बाहर निकाला।
बताया जा रहा है कि डोम के नीचे विधायक संजय शुक्ला, विष्णु प्रसाद शुक्ला, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता सहित बड़ी संख्या में राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्रों से जुड़े लोग मौजूद थे। वहीं सांसद शंकर लालवानी और महापौर मालिनी गौड़ कुछ देर पहले ही डोम से बाहर निकली थीं। वहीं हादसे में विधायक विशाल पटेल और कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा भी बाल-बाल बचे।