बच्चों को अंडॆ वितरण का विरोध, अनशन और आंदोलन की चेतावनी


इन्दौर। आंगनबाड़ियों में बच्चों को अंडे का आहार दिये जाने के मध्यप्रदेश सरकार के निर्णय के विरोध में मध्यप्रदेश सनातन धर्म सेवा समिति इन्दौर द्वारा 4 नवंबर 2019 सोमवार को दोपहर 12.15 बजे  मुख्यमंत्री के नाम संभागायुक्त कोे ज्ञापन सौंपा गया।  मध्यप्रदेश सनातन धर्म सेवा समिति के मार्गदर्शक शंकराचार्य मठ इंदौर के प्रभारी ब्रम्हचारी डॉ. गिरीशानंदजी महाराज के मार्गदर्शन में ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर डॉ. गिरीशानंदजी महाराज ने कहा कि सरकार द्वारा आंगनबाड़ियों में अंडा देने की बात से सनातन धर्मावलम्बियों की भावनायें आहत हुई हैं। अत: म. प्र. सरकार को अविलम्ब उक्त निर्णय को वापस लेना चाहिए। समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र जोशी, कार्यकारी अध्यक्ष मनोज चौधरी के साथ ही पं राजेश शर्मा, जीतू बिजौरिया, मंगल पटेल, श्रीराम पटेल, हेमंत मस्करा, अमन शर्मा आदि ने ज्ञापन में कहा कि यदि म. प्र. सरकार सात दिनों में आंगनबाड़ियों में बच्चों को अंडे देने का फ़ैसला वापस नहीं लेती है तो सरकार के उक्त फ़ैसले के विरोध में समिति  द्वारा पूरे प्रदेश में अनशन और आंदोलन किया जाएगा।मध्यप्रदेश सनातन धर्म सेवा समिति द्वारा किये जा रहे विरोध के समर्थन में दलित उत्थान समिति ने भी मुख्यमंत्री के नाम संभागायुक्त को ज्ञापन दिया।