इंदौर में 18 प्लस वालों के टीकाकरण के लिए आनलाइन ही होंगे रजिस्ट्रेशन


इंदौर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर सहित प्रदेश के सभी संभागीय मुख्यालय वाले शहरों में आनलाइन रजिस्ट्रेशन के पश्चात ही 18 प्लस वालों को टीके लगाए जाएंगे। इंदौर में 18 प्लस के टीकाकरण केंद्रों पर चार बजे बाद आनसाइट रजिस्ट्रेशन करवा लोग टीका लगवा सकेंगे। इस तरह टीके के अन्य डोज को बर्बाद होने से भी बचाया जा सकेगा।
गौरतलब है कि इंदौर जैसे शहरी क्षेत्रों में आबादी ज्यादा होने के कारण टीकाकरण केंद्रों पर लोगों की भीड़ लगने व पुलिस द्वारा व्यवस्था को संभालने में परेशानी होने के कारण आन लाइन रजिस्ट्रेशन के बाद टीके लगाने का निर्णय लिया गया। दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को आन साइट ही रजिस्ट्रेशन करवाकर टीका लगाने की सुविधा दी जाएगी। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण केंद्रों के बाहर लोग कतार में लगकर टीका लगवाएंगे। इंदौर में गुरुवार को 18 प्लस वाले 27 हजार लोगों को टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

यह भी पढ़ेंः- पूर्व मंत्री व विधायक श्री जीतू पटवारी ने विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों की कुशलता की जानकारी ली

इन 12 निगम क्षेत्रों में आनलाइन होगा रजिस्ट्रेशन
- बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, सतना, रीवा, देवास, कटनी, खंडवा, मुरैना, रतलाम, सागर, सिंगरौली, उज्जैन

बाम्बे अस्पताल व चोइथराम अस्पताल में जल्द लगेंगे टीके
वर्तमान में शहर में निजी अस्पतालों में सिर्फ राजश्री अपोलो अस्पताल में ही सशुल्क टीके लगाए जा रहे हैं। बाम्बे अस्पताल में 1 जून से टीके लगाए जाने की संभावना है। अस्पताल को 6 हजार डोज का अलाटमेंट मिला है। इस तरह यहां पर भी जल्द टीकाकरण शुरु होगा। इसी तरह चोइथराम अस्पताल को भी 12 हजार डोज का अलाटमेंट मिला है। अस्पताल के डिप्टी डायरेक्टर डा. अमित भट्ट के मुताबिक हमने वैक्सीन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है जैसे ही वैक्सीन प्राप्त होंगे उसके अगले दिन से अस्पताल वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया की तैयारी कर चुका है।

यह भी पढ़ेंः- कहीं किल्लत तो कहीं जारी है वैक्सीन की बर्बादी, ये राज्य हैं सबसे अव्वल