नई दिल्ली। देश की राजनीति में इन दिनों इस बात की कयासबाजी तेज हो गई है कि जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी कैबिनेट का विस्तार कर सकते हैं। बीते साथ कांग्रेस छोड़ भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया को मोदी कैबिनेट में जगह मिलने की संभावना पर भोपाल से लेकर दिल्ली तक में चर्चा का बाजार गर्म है।
हालांकि, जब सिंधिया से इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं अपने बाप-दादा की विरासत को आगे बढ़ा रहा हूं। सिंधिया ने कहा, 'मेरी प्राथमिकता जनसेवा है और उस विचारधारा को जारी रखते हुए मैंने अपने पिता और दादा के नक्शेकदम पर चलते हुए। पद हो या ना हो लेकिन लोगों की निरंतर सेवा हमारे सिंधिया परिवार का पारंपरिक मूल्य है।'
यह भी पढ़ें- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जितिन प्रसाद भाजपा में शामिल
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद एवं भाजपा नेता आज नियमित विमान सेवा से भोपाल पहुंचे। यहां उनका स्वागत जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और अन्य समर्थकों ने किया। सिंधिया आज दिन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और कुछ मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। वे रात्रि विश्राम भी यहीं करेंगे। इसके बाद गुरुवार सुबह ग्वालियर पहुंचेंगे।
सिंधिया गुरुवार को भिंड जिले की यात्रा के बाद रात्रि विश्राम ग्वालियर में करेंगे और शुक्रवार को फिर से ग्वालियर चंबल अंचल के दौरे पर रहेंगे। शुक्रवार को रात्रिविश्राम ग्वालियर में ही करने के बाद वे शनिवार को सड़क मार्ग से दिल्ली रवाना होंगे।
My priority is public service & continuing on that ideology, I followed the footsteps of my father & grandfather. Post or no post but constant service to people is the traditional value of our Scindia family: BJP's Jyotiraditya Scindia when asked about portfolio in Union cabinet pic.twitter.com/Pg3fuiamyz
— B D Tiwari (@bdtiwari1) June 9, 2021
आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिक करें
विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।