Indore Election Result: भाजपा ने 9 में से 9 सीटों पर जीत हासिल कर लहराया परचम
इंदौर
। 
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणामों के अनुसार, भाजपा ने इंदौर की सभी 9 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की है। इनमें से 3 सीटों पर भाजपा ने कांग्रेस के मौजूदा विधायकों को हराया है।

राऊ विधानसभा सीट
राऊ विधानसभा सीट पर भाजपा के उम्मीदवार मधु वर्मा ने कांग्रेस के उम्मीदवार जीतू पटवारी को 35,522 मतों के अंतर से हराया। मधु वर्मा को 151,672 मत मिले, जबकि जीतू पटवारी को 116,150 मत मिले।

इंदौर-1 विधानसभा सीट
इंदौर-1 विधानसभा सीट पर भाजपा के उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस के उम्मीदवार संजय शुक्ला को 57,938 मतों के अंतर से हराया। कैलाश विजयवर्गीय को 158,123 मत मिले, जबकि संजय शुक्ला को 100,184 मत मिले।

इंदौर-2 विधानसभा सीट
इंदौर-2 विधानसभा सीट पर भाजपा के उम्मीदवार रमेश मेन्‍दोला ने कांग्रेस के उम्मीदवार चिंटू चौकसे को 107,047 मतों के अंतर से हराया। रमेश मेन्‍दोला को 169,071 मत मिले, जबकि चिंटू चौकसे को 62,024 मत मिले।

इंदौर-3 विधानसभा सीट
इंदौर-3 विधानसभा सीट पर भाजपा के उम्मीदवार गोलू शुक्ला ने कांग्रेस के उम्मीदवार दीपक मेहश जोशी "पिन्‍टू" को 14,757 मतों के अंतर से हराया। गोलू शुक्ला को 73,541 मत मिले, जबकि दीपक मेहश जोशी "पिन्‍टू" को 58,784 मत मिले।

इंदौर-4 विधानसभा सीट
इंदौर-4 विधानसभा सीट पर भाजपा की उम्मीदवार मालिनी लक्ष्मणसिंह गौर ने कांग्रेस के उम्मीदवार राजा मानधनी को 69,837 मतों के अंतर से हराया। मालिनी गौर को 118,870 मत मिले, जबकि राजा मानधनी को 49,033 मत मिले।

इंदौर-5 विधानसभा सीट
इंदौर-5 विधानसभा सीट पर भाजपा के उम्मीदवार महेंद्र हार्डिया ने कांग्रेस के उम्मीदवार सत्यनारायण रामेश्वर पटेल को 15,671 मतों के अंतर से हराया। महेंद्र हार्डिया को 144,733 मत मिले, जबकि सत्यनारायण रामेश्वर पटेल को 129,062 मत मिले।

महू विधानसभा सीट
महू विधानसभा सीट पर भाजपा की उम्मीदवार उषा ठाकुर ने निर्दलीय उम्मीदवार अंतरसिंह दरबार को 34,392 मतों के अंतर से हराया। उषा ठाकुर को 102,989 मत मिले, जबकि अंतरसिंह दरबार को 68,597 मत मिले।

देपालपुर विधानसभा सीट
देपालपुर विधानसभा सीट पर भाजपा के उम्मीदवार मनोज पटेल ने कांग्रेस के उम्मीदवार विशाल पटेल को 13,698 मतों के अंतर से हराया। मनोज पटेल को 95,577 मत मिले, जबकि विशाल पटेल को 81,879 मत मिले।

सांवेर विधानसभा सीट
सांवेर विधानसभा सीट पर भाजपा के उम्मीदवार तुलसीराम सिलावट ने कांग्रेस के उम्मीदवार रीना बौरासी को 68,854 मतों के अंतर से हराया। तुलसीराम सिलावट को 1,51,048  मत मिले, जबकि रीना बौरासी को 82,194 मत मिले।

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिक करें


विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं