मंगलवार तक वैक्सीन नहीं लगवाई तो सील होगी दुकान


इंदौर। चाचा वैक्सीन लगवाई या नहीं, चाची को भी टीका लगवा लेना। दादा आपकाे टीका लगा या नहीं, लग गया? तो 18 साल से ऊपर के बच्चों को भी जरूर लगवा लेना। टीका ही कोरोना से हमारी रक्षा करेगा। भैया आपकी दुकान में कितने लोग काम करते हैं, कितने लोगों को टीका लग गया? दो-तीन लोग रह गए हैं, तो उनको भी लगवा लो। मंगलवार तक का टाइम है, इसके बाद जांच हुई और सबको टीका लगा हुआ नहीं पाया गया तो दुकान सील कर दी जाएगी।
शुक्रवार को मल्हारगंज, जूना रिसाला, जिंसी, लोहार पट्टी, धान गली में कुछ ऐसा ही माहौल था। अपर कलेक्टर राजेश राठौर के साथ एसडीएम पराग जैन, तहसीलदार लोकेश आहुजा सहित अन्य अधिकारियों ने कई घरों में दस्तक दी। अधिकारियों ने प्रमुख बाजारों में दुकानदारों से पूछा और तस्दीक की कि उनको कोविड की रोकथाम का टीका लगा या नहीं? लोगाें को खुद का उदाहरण देकर समझाया कि आपको किस बात का डर है, कोई शंका हो तो मन से निकाल दो। हमने भी टीका लगवा लिया है। कुछ घरों में परिवार के आधे सदस्यों ने वैक्सीन लगवा लिया, लेकिन कुछ छूटे हैं।
मल्हारगंज में दुकानों पर जा-जाकर पूछा कि टीका लगा या नहीं? कुछ दुकानदारों ने खुद तो वैक्सीन लगवा ली, लेकिन काम करने वाले सभी कर्मचारियों ने नहीं? लगवाई। इस पर अपर कलेक्टर राठौर ने कहा कि मंगलवार तक प्रतिष्ठान के सभी लोग टीका जरूर लगवा लें, वरना इसके बाद जांच हुई और सभी को वैक्सीन लगा हुआ नहीं? पाया गया तो दुकान सील हो सकती है। बताया जाता है कि जूना रिसाला, लोहार पट्टी, सिकंदराबाद, जिंसी, प्रेम नगर आदि क्षेत्रों में कई लोगों ने टीका नहीं? लगवाया है। इसे लेकर अधिकारियों ने एक घर-घर और दुकान-दुकान संपर्क का अभियान चलाया हुआ है।

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिक करें


विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।